प्रयागराज महाकुम्भ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए देशभर के श्रद्धालुओं ने जो जज्बा दिखाया है,वह अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ फरवरी माह में मप्र सहित उससे जुड़े अन्य छह राज्यों के 46
.
यह आंकड़ा 1 से 26 फरवरी तक का है। इससे पहले 13 जनवरी से लेकर लाखों की संख्या में महाकुंभ जाने वाले वाहनों में राजस्थान,महाराष्ट्, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश हैदराबाद सहित अन्य राज्यों का आंकड़ा है। सिर्फ जबलपुर के सिहोरा टोल नाके से 46 हजार वाहन वो भी सिर्फ घरेलू वाहन फरवरी में गुजरे है।
एनएचएआई डायरेक्टर अमृतलाल साहू ने कहा कि कुम्भ से पहले मात्र 6 हजार वाहन जबलपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। एनएचएआई डायरेक्टर अमृतलाल साहू का कहना है कि सिर्फ कारों के अलावा 2 हजार मिनी बस, लगभग 875 बस और इसके अलावा 2 हजार से ज्यादा बाइक, ट्रैक्टर, ऑटो रोज महाकुम्भ के लिए गुजरे। टोल नाकों पर यह निर्देश जारी किए गए थे, कि यदि कोई ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकता है, तो रोका न जाए। जिसके चलते टोल नाकों पर जाम बहुत ज्यादा समय तक नहीं लगा।
#महकमभ #फरवर #म #जबलपर #क #टल #स #गजर #रज #हजर #कर #Jabalpur #News
#महकमभ #फरवर #म #जबलपर #क #टल #स #गजर #रज #हजर #कर #Jabalpur #News
Source link