0

महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर सतना में जश्न: भाजपा कार्यालय में बंटी मिठाई; जमकर हुई आतिशबाजी – Satna News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न सतना में भी मनाया गया। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मिठाई बांट कर खुशी मनाई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत की खुशी सतना के भाजपा कार्यकर्ता

.

भरहुत नगर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं – कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विजय का जश्न मनाया। पार्टी दफ्तर में खूब नारे लगे, मिठाई बंटी और आतिशबाजी कर धूमधाम की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के विकास के फार्मूला की जीत हुई है। महाराष्ट्र की जनता ने विकास का मोदी मॉडल स्वीकार कर कांग्रेस और उसके महागठबंधन अघाड़ी को सबक सिखाया है।

महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि महाराष्ट्र की जीत ने ये एक बार फिर साबित किया है कि भाजपा और पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कितना मजबूत है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों को महाराष्ट्र की जनता ने नकार दिया है। जश्न मनाने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिसेन, बालेन्द्र गौतम, पूर्व महापौर विमला पांडेय, महामंत्री रमाकांत गौतम, जिला मंत्री कामता पांडेय, श्यामलाल गुप्ता व पार्षद पीके जैन आदि शामिल रहे।

#महरषटर #म #भजप #क #जत #पर #सतन #म #जशन #भजप #करयलय #म #बट #मठई #जमकर #हई #आतशबज #Satna #News
#महरषटर #म #भजप #क #जत #पर #सतन #म #जशन #भजप #करयलय #म #बट #मठई #जमकर #हई #आतशबज #Satna #News

Source link