0

महाशिवरात्रि पर नावरा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: नारदेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा में 2000 से अधिक भक्त पहुंचे – Burhanpur (MP) News

भव्य आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। 

नेपानगर क्षेत्र के नावरा गांव में स्थित नारदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में आयोजित शिव महापुराण कथा में दो हजार से अधिक भक्तों की उपस्थिति रही।

.

बीड सिंगाजी खंडवा से पधारे आचार्य पंडित राजेश जी महाराज ने संगीतमय शैली में कथा वाचन किया। कथा का शुभारंभ 19 फरवरी को हुआ था और इसका समापन 27 फरवरी को विशाल यात्रा और भंडारे के साथ होगा।

कार्यक्रम में नेपानगर की विधायक मंजू दादू ने भी भाग लिया। उन्होंने महिलाओं के साथ कथा श्रवण किया और भोलेनाथ के भजनों पर श्रद्धा भाव से नृत्य भी किया।

कथा के दौरान आचार्य पंडित राजेश जी महाराज ने माता सती की तपस्या का प्रसंग सुनाते हुए त्याग और भक्ति का महत्व समझाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ज्ञानी भगवान के पास जाते हैं, लेकिन भगवान स्वयं भक्तों के पास आते हैं।

महाशिवरात्रि के दिन चार पहर जागकर बेलपत्र से शिव आराधना करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि एक अकाव का फूल चढ़ाने का पुण्य दस तोला सोने के दान के बराबर होता है।

इस भव्य आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।

देखिए तस्वीरें…

#महशवरतर #पर #नवर #म #उमड #शरदध #क #सलब #नरदशवर #महदव #मदर #म #शव #महपरण #कथ #म #स #अधक #भकत #पहच #Burhanpur #News
#महशवरतर #पर #नवर #म #उमड #शरदध #क #सलब #नरदशवर #महदव #मदर #म #शव #महपरण #कथ #म #स #अधक #भकत #पहच #Burhanpur #News

Source link