शालीमार स्वयं फेज 1 में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सोसाइटी में विशेष आयोजन किया गया।
.
सोसाइटी के भोले बाबा के भक्तों ने श्रद्धापूर्वक आरती में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सोसाइटी की उत्सव समिति ने विशेष व्यवस्था की। समिति की ओर से सभी भक्तों को फरियाली खिचड़ी और शीतल पेय का प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन अवसर पर सोसाइटी में स्थित पीपल के वृक्ष को भी विशेष रूप से सजाया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
आरती करते श्रद्धालु
#महशवरतर #पर #शलमर #सवय #म #आयजन #भकत #न #क #आरत #फरयल #खचड #और #शतल #पय #क #परसद #बट #Indore #News
#महशवरतर #पर #शलमर #सवय #म #आयजन #भकत #न #क #आरत #फरयल #खचड #और #शतल #पय #क #परसद #बट #Indore #News
Source link