उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 का भव्य आयोजन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी से प्रारंभ होगा। यह महोत्सव 30 जून तक चलेगा, जिसमें 125 दिनों तक धार्मिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रृंखला देखने को मिलेगी।
.
महाशिवरात्रि के दिन प्रख्यात कलाकार हंसराज रघुवंशी और आनंदम शिवमणि की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। गुड़ी पड़वा के अवसर पर 30 मार्च को शिप्रा तट पर निर्मित मंच से प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह और मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय सम्मान, जिसकी राशि 21 लाख रुपए है। साथ ही राज्य स्तरीय तीन सम्राट विक्रमादित्य शिखर सम्मान (5-5 लाख रुपए) प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार और सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस बार विक्रमोत्सव को भगवान महाकाल और महाशिवरात्रि से विशेष रूप से जोड़ा गया है। उत्सव के दूसरे चरण में 30 मार्च से 30 जून तक जल-गंगा अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष के आयोजन में एक विशेष आकर्षण विज्ञान मेला भी होगा, जिसका आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा।
विक्रमोत्सव में यह होंगे खास आयोजन
- 26 फरवरी- कलश यात्रा, विंटेज कार, स्पोर्टस बाइक, जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुतियां, वैदिक घड़ी एप का लोकार्पण, सिंहस्थ 2028 की रूपरेखा का निर्धारण, आनंदम शिवमणि व हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति, व्यापार मेला
- 27 फरवरी- आर्ष भारत पर प्रदर्शनी, शोध संगोष्ठी।
- 1 से 3 मार्च- वैचारिक समागम विक्रमादित्य का न्याय।
- 4 से 7 मार्च- उज्जयिनी नाट्य एंव नृत्य समारोह।
- 8 मार्च- लोकरंजक वोलियों का अभा कवि सम्मेलन।
- 10 से 20 मार्च- जनजातीय संस्कृति पर केंद्रित नाट्य रंग।
- 10 से 12 मार्च- अंतर्राष्ट्रीय इतिहास समागम।
- 15 से 16 मार्च- शोध संगोष्ठी।
- 21 से 25 मार्च- पौराणिक फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव।
- 21 से 29 मार्च- विक्रम नाट्य समारोह, वेद अंताक्षरी, अभा कवि सम्मेलन।
- 26 से 28 मार्च- राष्ट्रीय विज्ञान समागम।
- 30 मार्च- सूर्य उपासना, आतिशबाजी, गायक सुखविंदर सिंह व मोहित चौहान की सांगीतिक प्रस्तुति सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अलंकरण प्रदान किए जाएंगे।
- 30 मार्च से 30 जून- जल-गंगा अभियान का शुभारंभ प्रदेश के जिलों में अभियान।
- 1 अप्रैल से 30 जून- मप्र के जिलों में पर्यावरण, जलीय संरचनाओं पर केंद्रित गतिविधियां।
- 12 से 14 अप्रैल- नई दिल्ली में विक्रमोत्सव के कार्यक्रम।
#महशवरतर #स #शर #हग #दन #क #वकरमतसव #उजजन #म #फरवर #स #ससकतक #करयकरम #क #धम #सखवदरमहत #चहन #करग #परसतत #Ujjain #News
#महशवरतर #स #शर #हग #दन #क #वकरमतसव #उजजन #म #फरवर #स #ससकतक #करयकरम #क #धम #सखवदरमहत #चहन #करग #परसतत #Ujjain #News
Source link