महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाला MAWE शाइन अवार्ड्स 2024 और बिजनेस बियॉन्ड बॉर्डर्स सम्मेलन 6 और 7 दिसंबर को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने
.
MAWE (महिला उद्यमिता विकास संघ) ने 2000 में अपनी स्थापना के बाद से टियर 2 और टियर 3 शहरों की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यशालाओं का आयोजन किया है। इनमें ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजिटल प्लेटफार्मों के उपयोग जैसे विषय शामिल रहे हैं। अब, MAWE इस सम्मेलन के माध्यम से महिला उद्यमियों को न केवल अपने व्यवसायों का प्रदर्शन करने का मौका देगा, बल्कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का भी अवसर प्रदान करेगा।
कुशाभाऊ ऑडिटोरियम में 6 दिसंबर को शाम 4 बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में MSME मंत्री चैतन्य कश्यप, रूस के कौंसुल जनरल महामहिम इवान फेटिसोव, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। डॉ. अर्चना भटनागर, MAWE की संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से महिला उद्यमी संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण होगा MAWE शाइन अवार्ड्स 2024, जिसमें महिला उद्यमियों की अद्वितीय उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। भारत और विदेशों से सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए थे, और कड़ी जांच के बाद 24 महिलाओं को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। चयन मानदंडों में व्यापार वृद्धि, MSME पंजीकरण, कर फाइलिंग, सोशल मीडिया उपस्थिति जैसे पैमाने शामिल थे।
7 दिसंबर को सम्मेलन का अगला दिन व्यापार विस्तार के अवसरों और भविष्य की प्रवृत्तियों पर चर्चा से शुरू होगा, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उद्यमिता में उपयोग पर विशेष सत्र होंगे। भारत और विदेशों के विशेषज्ञ व्यापार रणनीतियों पर विचार साझा करेंगे और उपस्थित लोगों को उनके व्यापार संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इंटरएक्टिव सत्रों का अवसर मिलेगा।
MAWE, जो 2000 में स्थापित हुआ, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है। इसके द्वारा आयोजित किए गए SWEEP जैसे कार्यक्रमों ने छोटे शहरों की महिला उद्यमियों को वैश्विक सफलता की दिशा में प्रेरित किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fwomen-entrepreneurs-will-get-global-recognition-134072406.html
#महल #उदयमय #क #मलग #वशवक #पहचन #MAWE #शइन #अवरडस #और #बजनस #बयनड #बरडरस #सममलन #भपल #म #Bhopal #News