0

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: ओरछा के यर्थाथ हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने की मरीज के परिजनों की बेल्ट से धुनाई – Niwari News

निवाड़ी जिले के ओरछा तिगैला स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हो रहा है। यहां मरीज के परिजनों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच विवाद होता दिख रहा है।

.

जानकारी के अनुसार ओरछा के यथार्थ हॉस्पिटल में एक अक्टूबर को मरीज और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मरीज की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने यहां जमकर हंगामा किया। महिलाएं और पुरुष अस्पताल में मौजूद गार्डों से भीड़ गई।

इसके बाद गार्ड और वहां मौजूद अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने हंगामा कर रहे महिलाओं और पुरुषों की बेल्टों से जमकर धुनाई कर दी। अस्पताल परिसर में मौजूद सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट करने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

शुक्रवार को यह वीडियो वायरल हो गया। बहरहाल इसमें गलती किसकी है यह तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन यहां पर मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई।

दोनों पक्षों ने नहीं की शिकायत

इस पूरे मामले में नाराज चौकी प्रभारी अर्पित पराशर ने बताया कि मामला 1 तारीख का बताया जा रहा है। लेकिन दोनों ही पक्ष से किसी ने चौकी पर आकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है

#मरपट #क #वडय #सशल #मडय #पर #वयरल #ओरछ #क #यरथथ #हसपटल #क #करमचरय #न #क #मरज #क #परजन #क #बलट #स #धनई #Niwari #News
#मरपट #क #वडय #सशल #मडय #पर #वयरल #ओरछ #क #यरथथ #हसपटल #क #करमचरय #न #क #मरज #क #परजन #क #बलट #स #धनई #Niwari #News

Source link