0

माला बेचने वाली मोनालिसा ने सारा अली संग फिल्म में किया है काम! देखें वीडियो | Mahakumbh garland seller viral girl monalisa and sara ali khan connection

href=”https://www.patrika.com/indore-news/indore-beautiful-girl-monalisa-makeup-video-viral-19334157″ target=”_blank” rel=”noopener”>ये भी पढें – ‘कत्थई आंखों वाली’ का मेकअप वीडियो वायरल, देखें मोनालिसा का नया लुक

हिरोइन को भी किया फेल

साधारण माला बेचने वाली मोनालिसा(Monalisa) महाकुंभ में जाते ही सोशल मीडिया पर वायरल(Mahakumbh Viral Girl) हो गई। यूजर्स ने मोनालिसा को ‘कत्थई आंखों वाली’ और नेचुरल ब्यूटी नाम से देशभर में मशहूर कर दिया। महाकुंभ मेले में अब लोग मोनालिसा से मिलने का मौका नहीं छोड़ रहे है। हर कोई उनकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद करना चाहता है। इसी बीच मोनालिसा का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। दरअसल महाकुंभ मेले में माला बेचने के दौरान एक शख्स ने मोनालिसा(Monalisa) से सारा अली खान(Sara Ali Khan) और बॉलीवुड से जुड़ा एक सावल पूछ लिया। शख्स ने पूछा कि, ‘मोनालिसा आप सज-संवर के जब एक फिल्म की शूटिंग में गई थी तो क्या उन्होंने बोला था कि इन लड़कियों को मत लो वरना ये हिरोइन को भी फेल कर देंगी। क्या ऐसा हुआ था ?

ये भी पढें – ‘कत्थई आंखों वाली’ ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा एमपी इसके जबाव में मोनालिसा(Monalisa) बताती है कि, ‘हां ये सच है ऐसा हुआ था। मेरे कान की इयररिंग्स, नाक की कील निकलवा दी थी और लिपस्टिक भी हटा दिया था। यहां तक की आंखों के काजल भी हटाने को कहा। फिल्म वाले कह रहे थे कि हीरोइन तो यही दिख रही है और हीरोइन तो पीछे ही रह जाएगी। इसलिए मेरा सारा श्रृंगार उतरवाया गया था।’

सारा अली खान की फिल्म

ये भी पढें – महाकुंभ में माला बेचने वाली बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं मात फिल्म के बारे में पूछने पर मोनालिसा ने बताया कि, वह सारा अली खान की फिल्म थी। बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई थी। इस कारण शायद हो सकता है कि मोनालिसा के सारे दावे सच हो।

Source link
#मल #बचन #वल #मनलस #न #सर #अल #सग #फलम #म #कय #ह #कम #दख #वडय #Mahakumbh #garland #seller #viral #girl #monalisa #sara #ali #khan #connection
https://www.patrika.com/indore-news/mahakumbh-garland-seller-viral-girl-monalisa-and-sara-ali-khan-connection-19336602