0

मिस वर्ल्ड प्रियंका का नहीं हुआ था बरेली में स्वागत: मां मधु बोलीं- कानून व्यवस्था का हवाला देकर CM ऑफिस ने स्वागत करने से मना किया

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक्ट्रेस के शुरुआती करियर को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बरेली में एक्ट्रेस का स्वागत नहीं किया गया।

मिस वर्ल्ड बनने के बाद बरेली में एक्ट्रेस का स्वागत नहीं हुआ

प्रियंका की मां ने हाल ही में लेहरें रेट्रो के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा- ‘बरेली में जो स्वागत समारोह हुआ, वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। स्टेट मशीनरी (फॉर्मल ब्यूरोक्रेसी होती है जो स्टेट को मैनेज करती है) ने कहा कि यह नारी शोषण है और हम इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे। मिस वर्ल्ड का एक कॉन्सेप्ट होता है कि लड़की चाहे जिस भी शहर की हो उस शहर में ही उसके स्वागत के लिए जाते हैं। भले ही वह किसी छोटे से गांव की हो।’

प्रियंका की मां ने एक्ट्रेस के शुरुआती करियर के बारे में बताया

प्रियंका की मां ने आगे कहा- ‘हमें बरेली जाना था, लेकिन हमें सीएम ऑफिस से इसके लिए परमिशन नहीं मिली। उन्होंने हमें कानून-व्यवस्था का कुछ बहाना देते हुए कहा कि हम प्रियंका को यहां नहीं बुला सकते। जिसके बाद हम बहुत परेशान हो गए थे। इसके बाद भी प्रियंका ने कभी अपने अंदर सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होने दी।’

‘प्रियंका ने सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होने दी’

उन्होंने बताया- बचपन में प्रियंका के पास हिट-मी नाम का टॉय हुआ करता था। इस टॉय को जब भी कहीं पर मारते थे तो ये वापस सीधे खड़ा हो जाता था। प्रियंका भी इसी की तरह हो गई थी। उसकी लाइफ में कितनी भी दिक्कतें आईं, उसने उनका अच्छे से सामना किया।

लारा दत्ता ने की प्रियंका की हेल्प- मधु चोपड़ा

इस दौरान उन्होंने प्रियंका और लारा दत्ता की दोस्ती को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता ने प्रियंका को बहुत सी चीजें सिखाईं। मधु चोपड़ा ने कहा- ‘लारा ने उन्हें सिखाया कि कपड़े कैसे पहनने हैं, कैसे चलना है और कैसे मेकअप करना है। क्योंकि, प्रियंका को यह सब खुद ही करना था।’

2003 में अंदाज में लीड रोल में नजर आईं

बता दें, प्रियंका चोपड़ा के करियर की शुरुआत साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन जीतने के साथ हुई। एक्ट्रेस ने साल 2003 में फिल्म ‘अंदाज’ में पहला लीड रोल किया और फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड अपने नाम किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मस #वरलड #परयक #क #नह #हआ #थ #बरल #म #सवगत #म #मध #बल #कनन #वयवसथ #क #हवल #दकर #ऑफस #न #सवगत #करन #स #मन #कय
2025-02-27 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmiss-world-priyanka-was-not-welcomed-in-bareilly-134546087.html