0

मुंबई इंडियंस ने रोका RCB का विजय रथ, नहीं होने दी हैट्रिक; इन प्लेयर्स ने दिलाई जीत – India TV Hindi

मुंबई इंडियंस ने रोका RCB का विजय रथ, नहीं होने दी हैट्रिक; इन प्लेयर्स ने दिलाई जीत – India TV Hindi

Image Source : AP
मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी

मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी की टीम को चार विकेट से हरा दिया। इस के साथ आरसीबी का वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में पिछले दो मैचों से चला आ रहा विजय रथ रुका और आरसीबी की टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। लेकिन हरमनप्रीत कौर, नेट सेवियर ब्रंट और अमनजोत कौर की बदौलत मुंबई ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। 

हरमनप्रीत कौर ने लगाया अर्धशतक 

मुंबई इंडियंस की शुरुआत मनमुताबिक नहीं रही। जब यास्तिक भाटिया और हेले मैथ्यूज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद नेट सेवियर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। ब्रंट ने 42 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। अंत में अमनजोत कौर ने अहम 34 रन बनाए। हरमनप्रीत और अमनजोत ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई की टीम मैच जीतने में सफल रही।

मंधाना ने की थी आक्रामक शुरुआत 

आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 57 रन था। इसके बाद एलिसे पेरी ने केवल 43 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। रिचा घोष (25 गेंदों पर 28) और कप्तान स्मृति मंधाना (13 गेंदों पर 26) ने भी आरसीबी की तरफ से उपयोगी योगदान दिया। शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। वह हालांकि अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाई और उनके आउट होते ही आरसीबी का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। मीडियम फास्ट बॉलर अमनजोत मुंबई की सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

पहले नंबर पर है आरसीबी की टीम

WPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम  ने तीन मुकाबले खेले हैं और उसके चार अंक हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 0.835 है और वह पहले पायदान पर काबिज है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर है। जबकि उसके भी चार अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट आरसीबी से कम है। मुंबई का नेट रन रेट प्लस 0.610 है। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, इस टीम के प्लेयर्स का बड़ा कारनामा

सबसे तेज अर्धशतक, अफ्रीकी प्लेयर ने रचा इतिहास; चैंपियंस ट्रॉफी में विस्फोटक बल्लेबाजी से किया कमाल

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#मबई #इडयस #न #रक #RCB #क #वजय #रथ #नह #हन #द #हटरक #इन #पलयरस #न #दलई #जत #India #Hindi