मजबूरी में गेट, टायलेट, नीचे बैठकर यात्रा
इन सब के बाद मौजूदा हालात इतने बुरे हैं कि यात्री, मजबूरी में गेट, टायलेट, नीचे बैठकर यात्रा कर रहा है। ऐसे में यात्रियों को उतना तो दूर, उन पर जुर्माना लगाना भी मुश्किल हो रहा है। जांच करने वाले टीटीई तक ट्रेन के अंदर जाने में परहेज कर रहे हैं।
दीपावाली से ग्यारस तक भीड़ नियंत्रित करने उठाए गए कदमों की समीक्षा
दूसरी ओर दीपावाली से ग्यारस तक भीड़ नियंत्रित करने उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की जाएगी। इस बात को ध्यान में रखकर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ के जवान, अपने आंकड़े दुरूस्त कर रहे हैं। वे भीड़ नियंत्रण से ज्यादा फाइलों को पूरा करने में व्यस्त हैं।
घर पहुंचने के लिए मुश्किल सफर भी कर रहे यात्री
पमरे जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोउपाध्याय ने जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल के अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा है। निर्देश पर अमल करते हुए जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर, कटनी, सागर, दमोह, सतना, नरसिंहपुर में जांच की गई।
सामान्य ट्रेनों के अलावा अन्य नौ स्पेशल ट्रेनों में जांच
जबलपुर रेलवे स्टेशन में आने वाली सामान्य ट्रेनों के अलावा अन्य नौ स्पेशल ट्रेनों में मंगलवार को जांच हुई, लेकिन भीड़ पर नियंत्रण तो दूर, आरपीएफ-जीआरपी के जवान भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। ट्रेनों में जनरल से लेकर स्लीपर, एसी कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है। त्योहार पर घर पहुंचने लोग वेटिंग टिकट और बिना टिकट के ही सफर कर रहे हैं।
कंट्रोल रूम में बनाया भीड़ नियंत्रण कक्ष
इन दिनों ट्रेनों में बढ़ती भीड़ की वजह से यात्री धक्का- मुक्की का शिकार हो रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के रेलवे कंट्रोल रूम में भीड़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर मैकेनिकल, आपरेटिंग, कमर्शियल, इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएएफ के अधिकारियों को तैनात किया गया है।
जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने-जाने वाली ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर नजर
इस भीड़ नियंत्रण कक्ष की मदद से जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने-जाने वाली ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं भीड़ होने की शिकायत आते ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल शिकायत दूर करने और मौके पर जाकर यात्रियों से बातचीत करने कहा है, लेकिन यह सब कागजों पर चल रहा है। सूत्रों की माने तो अधिकारियों शिकायतों को दर्ज ही नहीं किया जा रहा ।
ऐसे हैं हालात
- जनरल कोच में खड़े होने तक की जगह नहीं है, यात्री गेट पर बैठकर यात्रा कर रहे
- जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन में बैठने के लिए हजारों यात्री हर घंटे स्टेशन आ रहे हैं।
- अधिकांश यात्रियों को लेने और छोड़ने के लिए उनके परिजन स्टेशन आ रहे हैं।
- टिकट काउंटर पर लंबी कतार लगी है, जहां पैसों को लेकर विवाद हो रहा है।
- प्लेटफार्म एक से छह तक जाने-आने के दौरान भीड़ में यात्री फंस रहा है।
शक्तिपुंज में लंबी वेटिंग से राहत देने लगा अतिरिक्त कोच
दीपावली के सीजन में यात्री गाड़ियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों में अतिरक्ति कोच लगाना शुरू कर दिया है। मंडल की जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी की लंबी वेटिंग कम करने के लिए एक अतिरिक्त कोच लगाया है।
यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया
रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। डीआरएम विवेक शील ने तत्काल शक्तिपुंज एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की। शक्तिपुंज एक्सप्रेस अब 20 कोचों के स्थान पर 21 कोचों से चला करेगी।
जबलपुर से होकर जाएगी नादेंड -पटना स्पेशल ट्रेन
रेल द्वारा दीवाली एवं छठ त्यौहारों में अपने घर जाने और फिर वापस लौट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। रेलवे ने जबलपुर से होकर नादेंड-पटना के मध्य मंगलवार से तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के 22 कोच
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया है कि स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के 22 कोच रहेंगे।
मध्य रात्रि 12:30 बजे पटना पहुंचेगी
रेलवे द्वारा चलाई जा रही गाड़ी संख्या 07615 नांदेड़-पटना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार से 12 नंबवर तक नांदेड़ से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को प्रातः 5:10 बजे इटारसी, 8:30 बजे जबलपुर, 10:10 बजे कटनी, 12:20 बजे सतना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को मध्य रात्रि 12:30 बजे पटना पहुंचेगी।
अगले दिन शुक्रवार सुबह 11:00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 07616 पटना-नांदेड़ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 31 अक्टूबर से 14 नंवबर तक पटना से मध्य रात्रि 2:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:25 बजे सतना, 2:35 बजे कटनी, 4:00 बजे जबलपुर, रात्रि 9:10 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 11:00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
चलती ट्रेन में यात्री को आया पैरालिसिस अटैक,जबलपुर स्टेशन पर दी तत्काल मदद
मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे एक पैरालिसिस पीड़ित यात्री सच्चिदानंद सिंह, जो गाड़ी संख्या 03251 दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल में यात्रा कर रहे थे जबलपुर स्टेशन पहुचने से पहले वाणिज्य नियंत्रक द्वारा सूचना दी गई।
यात्री को सांस लेने में अत्याधिक परेशानी हो रही
कोच बी-4 के बर्थ न. 60 में एक यात्री को सांस लेने में अत्याधिक परेशानी हो रही है, जिसके लिए मरीज को अर्जेंट मेडिकल हेल्प चाहिए। जांच करने पर पाया गया कि मरीज का गर्दन के नीचे पूरा हिस्सा पैरालिसिस है, जिसके कारण मरीज अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा।
मरीज को स्टेबल करके ट्रेन आगे के लिए रवाना
सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जयसवाल एवं उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य ) बलवंत राय की सहायता से जबलपुर आने से पहले ही डॉक्टर रोहित यादव एवं नर्सिंग असिस्टेंट शुभांक की टीम को स्टेशन पर बुलाकर मरीज को प्लेटफॉर्म न. 2 पर एक्सटेंशन बोर्ड के द्वारा मरीज को नेबुलाइज करवाया गया और मरीज को स्टेबल करके ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई।
Source link
#मबई #क #घटन #स #लय #सबक #जबलपर #भ #अलरट #बनय #नयतरण #ककष #चलत #टरन #म #यतर #क #परलसस #अटक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-lesson-learned-from-mumbai-incident-jabalpur-also-on-alert-control-room-created-passenger-gets-paralysis-attack-in-moving-train-8357393