0

मुख्यमंत्री जनकल्याण ‘संबल’ योजना: सीएम ने सिंगल क्लिक से मंदसौर के 309 हितग्राहियों को दिया 6 करोड़ 86 लाख का हितलाभ – Mandsaur News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल से प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले के 309 हितग्राहियों को संबल योजना अंतर्गत 6 करोड़ 86 लाख की अनुग्रह सहायता राशि का हितलाभ प्रदान किया। उन्होंने प्रदेश के 10 हजार 236 हितग्राहियों को 225 करोड़ रुपए की अनुग

.

जिले में कार्यक्रम का प्रसारण एनआईसी कक्ष में किया गया। इसके साथ ही जिले की सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में इसे देखा और सुना गया। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर अदिती गर्ग, श्रम अधिकारी प्रकाश डोडवे, संबल योजना के हितग्राही मौजूद थे।

#मखयमतर #जनकलयण #सबल #यजन #सएम #न #सगल #कलक #स #मदसर #क #हतगरहय #क #दय #करड #लख #क #हतलभ #Mandsaur #News
#मखयमतर #जनकलयण #सबल #यजन #सएम #न #सगल #कलक #स #मदसर #क #हतगरहय #क #दय #करड #लख #क #हतलभ #Mandsaur #News

Source link