0

मुनि प्रमाण सागरजी का छत्रपति नगर इंदौर में मंगल प्रवेश: शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश लिए और पुरुष जयकारा लगाते हुए चले पैदल – Indore News

मुनि प्रमाण सागर जी महाराज 11 दिसंबर को मध्याह्न तिलक नगर से छत्रपति नगर के लिए विहार कर मुनि संघ के साथ बड़ा गणपति स्थित मोदी जी की नसिया पहुंचे। यहां नसिया मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं छत्रपति नगर समाजजन ने मुनि संघ की अगवानी की और पाद प्रक्षाल

.

मुनिश्री की अगवानी करते डॉ. जैनेंद्र जैन

मुनि संघ ने छत्रपति नगर समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं समाजजन के साथ छत्रपति नगर के लिए शोभायात्रा के साथ मंगल प्रवेश किया। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश लिए एवं पुरुष वर्ग जयकारा लगाते हुए पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा में आठ बग्घियों मे मान स्तंभ पुण्यार्जक एवं मान स्तंभ में मूर्ति विराजमान कर्ता पुण्यार्जक परिवार विराजमान थे। शोभायात्रा रवाना होने से पहले मुनिश्री नसिया के सामने ज्योतिषाचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक के निवास पर भी गए और परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वैदिक ने मुनिश्री को ज्योतिष पर उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक भेंट की।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं

मुनि संघ के श्री आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर पहुंचने पर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, डॉ. जैनेंद्र जैन, विपुल बांझल, रमेशचंद जैन, कमल जैन, निलेश जैन एवं महिला संगठन ने अगवानी की और पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि संघ के सान्निध्य में 12 से 14 दिसंबर तक मान स्तंभ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ होगा।

मुनिश्री ससंघ विराजित

मुनिश्री ससंघ विराजित

शाम को दलाल बाग में शंका समाधान कार्यक्रम हुआ और लोगों ने अपनी शंकाओं और मौलिक समस्याओं पर प्रश्न पूछ कर समाधान पाया। इस अवसर पर मान स्तंभ पुण्यार्जक देवरी वाला परिवार एवं मूर्ति विराजमान कर्ता परिवारों का आदिनाथ धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर द्वारा सम्मान किया गया। संचालन मुनि संधान सागर जी ने किया।

#मन #परमण #सगरज #क #छतरपत #नगर #इदर #म #मगल #परवश #शभयतर #म #महलए #मगल #कलश #लए #और #परष #जयकर #लगत #हए #चल #पदल #Indore #News
#मन #परमण #सगरज #क #छतरपत #नगर #इदर #म #मगल #परवश #शभयतर #म #महलए #मगल #कलश #लए #और #परष #जयकर #लगत #हए #चल #पदल #Indore #News

Source link