0

मैहर में NH-30 पर खाई में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो: दंपती की मौत, दो बच्चियों समेत छह घायल; कुंभ से जबलपुर लौट रहे थे – Satna News

हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मैहर में एनएच-30 पर पहाड़ी गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, छह गंभीर घायल हो गए। हादसे में वाहन सवार वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अस्पताल ले जात

.

वाहन में सवार सभी 8 लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर जबलपुर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी।

सभी घायलों को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती करवाया गया है।

एक महिला की हालत गंभीर पुलिस ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 9 बजे बोलेरो क्रमांक यूपी 61 बीई 9938 तेज रफ्तार में जबलपुर ओर जा रहा था। हादसे में वीरेन्द्र सिंह यादव (60) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर-जबलपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी विमला देवी (55) ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं, बोलेरो ड्राइवर सत्यनारायण पिता लालमणिराम (50), उनकी पत्नी सुशीला देवी (45) निवासी महाराजपुर जिला जबलपुर, जान गंवाने वाले वीरेंद्र की बेटी प्रीति यादव (23), भरत साहू पिता जानकी प्रसाद (29) निवासी वार्ड क्रमांक-7 दमोह, चांदनी कुमारी पिता प्रमोद सिंह (11) और स्वाति कुमारी पिता ओमप्रकाश (7) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-जबलपुर, घायल हो गए। सभी को मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिर पर गंभीर चोट के चलते सुशीला देवी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।

#महर #म #NH30 #पर #खई #म #गर #तज #रफतर #बलर #दपत #क #मत #द #बचचय #समत #छह #घयल #कभ #स #जबलपर #लट #रह #थ #Satna #News
#महर #म #NH30 #पर #खई #म #गर #तज #रफतर #बलर #दपत #क #मत #द #बचचय #समत #छह #घयल #कभ #स #जबलपर #लट #रह #थ #Satna #News

Source link