0

मैहर सिविल अस्पताल में हेल्थ कमिश्नर का निरीक्षण: मरीजों से पूछा- इलाज की स्थिति, 300 बेड के नए अस्पताल की जमीन भी देखी – Maihar News

प्रदेश के हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने गुरुवार को मैहर सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। सतना मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद वे रीवा गए और वहां से रात को मैहर पहुंचे। सतना जिला अस्पताल में डॉक्टर्स उनका इंतजार करते रहे।

.

राठी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से इलाज की गुणवत्ता और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गायनिक विंग, पीडियाट्रिक आईसीयू, जनरल वार्ड, एनआरसी और डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

हेल्थ कमिश्नर ने सिविल अस्पताल प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि ओपीडी और वार्डों में भर्ती मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने मैहर के अरकंडी क्षेत्र में प्रस्तावित 300 बेड के नए अस्पताल भवन के लिए चिह्नित की गई 9 हेक्टेयर जमीन का भी निरीक्षण किया। यह नया अस्पताल 34 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाला है। राठी जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज अपने साथ ले गए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रानी बाटड, सीएमएचओ डॉ. एल.के. तिवारी, डॉ. वी.के. गौतम और डीसीएम डॉ. ज्ञानेश मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

#महर #सवल #असपतल #म #हलथ #कमशनर #क #नरकषण #मरज #स #पछ #इलज #क #सथत #बड #क #नए #असपतल #क #जमन #भ #दख #Maihar #News
#महर #सवल #असपतल #म #हलथ #कमशनर #क #नरकषण #मरज #स #पछ #इलज #क #सथत #बड #क #नए #असपतल #क #जमन #भ #दख #Maihar #News

Source link