0

मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम – India TV Hindi

Image Source : PTI
मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लिए 4 विकेट।

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को पिछले काफी समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी का इंतजार था, जो साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लगातार बाहर चल रहे थे। शमी चोटिल होने की वजह से मैदान पर वापसी नहीं कर पा रहे थे, जिसमें सभी को उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद थी, हालांकि टीम के ऐलान के साथ साफ हो गया था कि मोहम्मद शमी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। अब शमी ने लगभग एक साल के बाद मैदान पर वापसी की है, जिसमें वह बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल रहे हैं। इस मैच में शमी की गेंदबाजी का कहर भी देखने को मिला है जो टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है।

शमी ने हासिल किए 4 विकेट

मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले दिन 10 ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन वह कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं दूसरे दिन के खेल में शमी की गेंदों में वही पुराना अंदाज देखने को मिला जिसके चलते मध्य प्रदेश की टीम जो एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन था वह अपनी पहली पारी में 167 रन बनाकर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने कुल 19 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर्स फेंकने के साथ 54 रन दिए और 4 विकेट भी हासिल किए। मोहम्मद शमी ने जो चार विकेट लिए उसमें से उन्होंने तीन प्लेयर्स को बोल्ड किया है, इसके अलावा एक खिलाड़ी को शमी ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किए जा सकते शामिल

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भले ही मोहम्मद शमी का टीम में चयन नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा सकती है उन्हें दौरे के बीच में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। टीम इंडिया को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद 10 दिन बाद दूसरा टेस्ट खेलना है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। शमी यदि वापसी करते हैं तो इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी को भी काफी मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें

अर्शदीप ने किया बुमराह और भुवी का कीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले भारत के पहले पेसर बने

वरुण चक्रवर्ती से पहले कोई भी भारतीय बॉलर नहीं कर पाया ऐसा कमाल, T20I में मचाया तलहका

Latest Cricket News



Source link
#महममद #शम #न #मदन #पर #क #धमकदर #वपस #रणज #टरफ #म #गद #स #मचय #कहरम #India #Hindi
[source_link