भारतीय टीम जहां 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो पिछले एक साल से मैदान से बाहर चल रहे थे उन्होंने आखिरकार रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेलते हुए मैदान पर वापसी कर ली है। शमी की फिटनेस और फॉर्म को लेकर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने किसी को भी निराश नहीं करते हुए बंगाल की टीम से खेलते हुए इंदौर में खेले गए मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं इसके अलावा बल्ले से भी शमी 37 रन बनाने में कामयाब रहे।
पहली पारी में चार तो दूसरी में झटके तीन विकेट
मोहम्मद शमी का इस मैच में गेंदबाजी से प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ उनकी पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं दूसरी पारी में भी शमी ने अपने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए 24.2 ओवर्स में 102 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब ये उम्मीद भी लगाई जा रही है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे टीम की तेज गेंदबाजी को भी काफी मजबूती मिलेगी। हालांकि अभी इसको लेकर पूरी तरह से तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
बंगाल की टीम ने 11 रनों से जीता मुकाबला
बंगाल की टीम ने इस मैच को 11 रनों से अपने नाम किया, जिसमें मध्य प्रदेश को मुकाबले की चौथी पारी में 338 रनों का टारगेट मिला था और वह 326 रन बनाकर सिमट गए। शमी के तीन विकेट के अलावा बंगाल के लिए गेंदबाजी में शहबाज अहमद ने 4 जबकि रोहित कुमार ने 2 और मोहम्मद कैफ ने एक विकेट अपने नाम किया। बंगाल की टीम इस जीत के साथ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी की प्वाइंट्स टेबल में 5 मुकाबले खेलने के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें
भारत के एक्शन के बाद होश में आया पाकिस्तान, अब PoK की जगह इन शहरों में जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई एक और मुसीबत, पर्थ टेस्ट से पहले अब शुभमन गिल हुए चोटिल
Latest Cricket News
Source link
#महममद #शम #न #रणज #टरफ #म #गद #क #सथ #बलल #स #भ #दखय #कमल #India #Hindi
[source_link