पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी फिर से बढ़ गई है। शहर में गुरुवार को दिनभर तेज रफ्तार से बर्फीली हवा चलती रही। इस कारण 24 घंटों के भीतर दिन में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। इससे दिन में भी कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग जूझते रहे। मौसम विभाग
.
गुरुवार को शहर में दिनभर 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सर्द हवा चलती रही। दिन में बादल छाने और तेज धूप नहीं निकलने की वजह से दिन में भी लोग कड़ाके की सर्दी से परेशान होते रहे। सर्द हवा की वजह से गुरुवार को बीते 24 घंटों के भीतर दिन में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 20.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो कि सामान्य औसत तापमान से 5.9 डिग्री सेल्सियस कम है।
इधर, रात के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के बावजूद पूरी रात सर्दी का असर बना रहा। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी एक-दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
तीन दिन में दूसरी बार अवकाश घोषित
शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है, इसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई व माशिमं बोर्ड के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के लिए शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। जबकि शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे। बता दें कि तीन दिन के भीतर दूसरी बार ठंड से स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का अवकाश रहेगा।
#मसम #क #हल #घट #म #पर #डगर #कम #हआ #आज #सकल #बचच #क #अवकश #Ujjain #News
#मसम #क #हल #घट #म #पर #डगर #कम #हआ #आज #सकल #बचच #क #अवकश #Ujjain #News
Source link