भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी दूसरी पारी में जहां बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए थे तो वहीं उनकी बढ़त 218 रनों की हो गई थी। टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल में एकबार भी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया, जिसमें पहले सेशन में जहां गेंदबाजों ने अपना काम किया तो वहीं बाकी के 2 सेशन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी कर ली थी। वहीं दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की झुंझलाहट भी साफतौर पर देखने को मिली जिसमें यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच कहासुनी भी देखने को मिली जिसपर जायसवाल ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
जायसवाल ने स्टार्क से उनकी गेंदों की गति को लेकर दिया जवाब
पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, ऐसे में दूसरी पारी में उनपर रन बनाने का दबाव भी था, जिसे उन्होंने काफी अच्छी तरीके से संभाला और दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 193 गेंदें खेलने के साथ 90 रन बनाकर नाबाद थे। उनकी इस बेहतरीन पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के चेहरे पर झुंझलाहट साफतौर पर देखने को मिल रही थी, जिसमें स्टार्क ने उनका ध्यान भी भंग करने की कोशिश भी की जिसका जायसवाल ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया। दरअसल भारतीय टीम की दूसरी पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने स्टार्क को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर बेहतरीन छक्का लगा दिया, जिसे देख स्टार्क हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद बाउंसर फेंकी जिसे जायसवाल ने छोड़ दिया। वहीं उसके बाद जायसवाल ने ओवर की चौथी गेंद को आसानी से खेला जो सीधे वापस स्टार्क के पास गई। इसके बाद स्टार्क ने जायसवाल की तरफ घूरकर देखा जिसपर उन्हें तुरंत जवाब भी मिल गया और जायसवाल ने स्टार्क की गेंद की गति को लेकर कहा कि it’s too slow, इस पर स्टार्क मुस्कुराकर वापस फिर से गेंद फेंकने के लिए चले गए।
हर्षित राणा से भी उलझने की कोशिश की थी स्टार्क ने
दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन में मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाने में काफी अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्होंने 26 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान स्टार्क ने हर्षित राणा से भी उलझने की कोशिश की थी। दरअसल दोनों ही गेंदबाज आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का ही हिस्सा थे, इस बीच उनके बीच ये बातचीत मजाकिया अंदाज वाली थी। स्टार्क ने राणा की गेंद खेलने के बाद उनसे कहा कि मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंद फेंकता हूं।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर का कमाल, इस टूर्नामेंट में जड़ा शानदार शतक
तिलक वर्मा का एक और कमाल, लगा दी शतकों की हैट्रिक
Latest Cricket News
Source link
#यशसव #जयसवल #न #दय #मचल #सटरक #क #महतड #जवब #कह #इतन #धम #गद #India #Hindi
[source_link