0

युवक ने दुकान के अंदर लगाई फांसी: मां शादी में गई हुई थी, पुलिस ने किया मर्ग कायम; कल होगा पोस्टमॉर्टम – Harda News

हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम रेलवा में सोमवार को एक 35 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।वहीं, मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

.

हंडिया थाना टीआई अमित भावसार ने बताया कि ग्राम रेलवा के रहने वाले ललित तोमर गांव में ही मनिहारी की दुकान चलाता था। सोमवार दोपहर को घर मे अकेला होने के दौरान उसने अपने घर के आगे बनी दुकान के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की मां जब दोपहर को शादी समारोह से लौटकर घर आई तो उसने बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता देखा। जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी।

जानकारी मुताबिक मृतक की पत्नी और दोनों बेटियां बीते कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही है। उन्होंने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

#यवक #न #दकन #क #अदर #लगई #फस #म #शद #म #गई #हई #थपलस #न #कय #मरग #कयम #कल #हग #पसटमरटम #Harda #News
#यवक #न #दकन #क #अदर #लगई #फस #म #शद #म #गई #हई #थपलस #न #कय #मरग #कयम #कल #हग #पसटमरटम #Harda #News

Source link