0

युवतियों से छेड़खानी करने वाला साइको भोपाल में अरेस्ट: लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया; एक्टिवा में मिले लड़कियों के अंडरगारमेंट्स – Bhopal News

युवतियों से छेड़खानी करने वाले साइको युवक को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पिछले एक महीने से वह चूना भट्टी के यशोदा विहार कॉलोनी में युवतियों को परेशान कर रहा था। आरोपी के पास से पुलिस को लड़कियों के अंडरगारमेंट्स मिले हैं। अपनी पहचान छिपाने

.

आरोपी की पहचान गौतम नगर निवासी इजहार खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसके मां-पिता टीचर हैं। रात में थाने आए पिता ने बताया कि उन्हें बेटे की इस हरकत की जरा भी भनक नहीं थी। वह कहां जाता है, किससे मिलता है, इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया। बेटे की यह हरकत सुन पिता भी शर्मसार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, चूना भट्‌टी पुलिस ने उसकी जेब और स्कूटर की डिग्गी से बड़ी मात्रा में लड़कियों के अंडरगारमेंट्स बरामद किए हैं। यह गारमेंट्स वह कहां से लाता था और इनका क्या करता था, पुलिस इस बारे में पता कर रही है। आरोपी ने छेड़छाड़ की दो वारदातें कबूल कर ली हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पहचान छिपाने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट पर कागज लगाकर चलता था।

युवती के शोर मचाने पर लोगों ने घेरा, पुलिस को सौंपा पुलिस ने बताया कि चूना भट्‌टी इलाके में सोमवार को 2 जगह से छेड़छाड़ की शिकायत आई। दोनों ही शिकायतें दोपहर बाद की हैं। एक युवती ने डायल-100 को कॉल किया था। पुलिस आरोपी की तलाश में थी। इस बीच शाम को उसने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। इस युवती ने शोर मचाया, इसके बाद लोगों ने आरोपी को घेरकर पुलिस को सूचना दी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचीं दोनों पीड़ित युवतियों ने एफआईआर दर्ज कराई। अब पुलिस उन युवतियों का पता लगा रही है, जो आरोपी की छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवतियों को डराता-धमकाता भी था।

चूना भट्‌टी के थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर संधू का कहना है-

QuoteImage

पिछले एक महीने से छेड़खानी की शिकायतें आ रही थीं। पुलिस के पास इनपुट था कि एक्टिवा से चलने वाला नकाबपोश लड़का, लड़कियों को छेड़कर भाग जाता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

QuoteImage

#यवतय #स #छड़खन #करन #वल #सइक #भपल #म #अरसट #लग #न #पकड़कर #पलस #क #हवल #कय #एकटव #म #मल #लड़कय #क #अडरगरमटस #Bhopal #News
#यवतय #स #छड़खन #करन #वल #सइक #भपल #म #अरसट #लग #न #पकड़कर #पलस #क #हवल #कय #एकटव #म #मल #लड़कय #क #अडरगरमटस #Bhopal #News

Source link