0

‘योग से जुड़े अल्पकालिक प्रमाण पत्र तथा पाठ्यक्रम जनसाधारण के लिए शुरू करेंगे’ – Sagar News

योग शिक्षा विभाग तथा योग ध्यान केंद्र डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के द्वारा समाज के लिए निशुल्क योग आधारित उपचारों और परामर्शों के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए योग चिकित्सा क्लीनिक स्थापित किया गया है। यह आने वाले समय में बहु

.

कुलपति ने कहा आज योग के प्रभावों को विश्व ने स्वीकार कर लिया है ऐसे में हमारा दायित्व और ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि अल्प कालिक प्रमाणपत्र तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रम जनसाधारण के लिए प्रारंभ किए जाएं। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के प्रशासन विभाग के सहयोग से बीके डॉ. रीना दीदी ने मन प्रबंधन से उत्कृष्ट प्रशासन पर एक प्रायोगिक कार्यशाला सत्र का संचालन किया।

डॉ. रीना दीदी ने एकाग्रता के लिए चित्रकार और खिलाड़ी का उदाहरण देते हुए मन की स्थिरता की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया। स्वागत भाषण में अध्ययन शाला के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार जैन ने नैतिक चारित्रिक और शैक्षिक प्रगति में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो. भवतोष इंद्र गुरू ने कहा यह निशुल्क चिकित्सा केन्द्र सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं मंगलवार को दोपहर में संचालित होगा तथा इसके संदर्भ में प्रायोगिक सत्र सोमवार से शुक्रवार सुबह 6.30 से 8 बजे तक होगा। संचालन डॉ. नितिन कोरपाल ने किया।

आभार डॉ. अरुण साव ने माना। क्लीनिक का संचालन करने वाली डॉ. मीनाक्षी ने बताया इसमें योग चिकित्सा सत्र, आयुर्वेद परामर्श, जीवनशैली परामर्श और आध्यात्मिक परामर्श के माध्यम से जीवन को सरल और सुखी बनाने का प्रयास होगा। योग केंद्र से संबंधित जानकारी के लिए विभाग में संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर वित्ताधिकारी कुलदीपक शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक साठे, महेंद्र बॉथम, प्रो. राजेंद्र यादव, बीके रिचा दीदी, लक्ष्मी दीदी, दीपिका दीदी, राम भाई, सुनील भाई, राहुल भाई, डॉ ब्रजेश सिंह, शंकर पटेल आदि मौजूद थे।

#यग #स #जड़ #अलपकलक #परमण #पतर #तथ #पठयकरम #जनसधरण #क #लए #शर #करग #Sagar #News
#यग #स #जड़ #अलपकलक #परमण #पतर #तथ #पठयकरम #जनसधरण #क #लए #शर #करग #Sagar #News

Source link