0

रतलाम में आज से क्रिकेट चैंपियन लीग: विजेता को मिलेगा डेढ़ लाख का इनाम; शहरी-ग्रामीण क्षेत्र की 14 टीमें लेंगी हिस्सा – Ratlam News

नेहरू स्टेडियम में पीच को तैयार करते हुए।

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में बुध‌वार शाम रतलाम चैंपियन लीग (RCL) टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। टूर्नामेंट में 14 टीमों के बीच मैच होंगे। 8 मार्च दिन तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 46 मैच खेले जाएंगे।

.

टूर्नामेंट संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवं सचिव जयेश राठौर ने बताया कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्देश्य से यह स्पर्धा कराई जा रही है। इसमें विजेता टीम को 1 लाख 50 हजार रुपए, उप विजेता को 75 हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और अन्य नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

शाम 6 बजे आरसीएल लीग का शुभारंभ जगद्गुरु कृष्णानंद जी महाराज, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर प्रहलाद पटेल, एसपी अमित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के आतिथ्य में होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मौका

स्पर्धा में इस वर्ष रतलाम के अलावा जावरा, सैलाना रतलाम ग्रामीण के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 7-7 टीमों के दो ग्रुप के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। समिति सदस्यों ने नेहरू स्टेडियम पहुंच तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

#रतलम #म #आज #स #करकट #चपयन #लग #वजत #क #मलग #डढ़ #लख #क #इनम #शहरगरमण #कषतर #क #टम #लग #हसस #Ratlam #News
#रतलम #म #आज #स #करकट #चपयन #लग #वजत #क #मलग #डढ़ #लख #क #इनम #शहरगरमण #कषतर #क #टम #लग #हसस #Ratlam #News

Source link