0

रतलाम में चचेरे भाई-बहन ने किया सुसाइड: बहन ने जहर खाया; चचेरे भाई ने लगाई फांसी, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी – Ratlam News

रतलाम जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बाजना तहसील के गांव जानकरा में चचेरे भाई-बहन ने सुसाइड कर लिया। 16 साल की बहन ने घर में जहर खाया तो वहीं एक घंटे बाद 20 साल के भाई ने पेड़ पर फांसी लगा ली। दोनों के मौत का कारण सामने नहीं आया है। भाई की पांच दिन

.

बाजना तहसील के जानकरा गांव में रहने वाली रीता (16) पिता खेमा चारेल ने शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अपने घर में कीटनाशक पी लिया। उस समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। कीटनाशक पीकर शीशी भी घर के बाहर फेंक दी थी। जब घरवाले आए तो पता चला। गांव से परिजन बाजना स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन आधे रास्ते से वापस घर लौट आए।

घर में गम का माहौल था। इस घटना के करीब एक घंटे बाद पास में रहने वाले चचेरे भाई राजपाल (20) पिता रायचंद खारेल ने घर से कुछ दूर जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी लगा ली। इससे उसकी भी मौत हो गई। गांव के कुछ लोग जंगल में गए तो पता चला। पुलिस को सूचना दी। जब इस बात की जानकारी गांव में लगी तो सनसनी फैल गई।

बाजना स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़े पुलिसकर्मी व परिजन।

मौके पर पुलिस पहुंची फांसी की सूचना पर बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री, एएसआई योगेश निनामा, कॉन्स्टेबल संतोष भूरिया, किसन मचार, शंकर शिंदे और तोलसिंह निनामा पहुंचे। इधर, चचेरी बहन की भी कीटनाशक पीने से मौत की जानकारी पुलिस को लगी। तब दोनों के शव एक साथ बाजना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीएम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे।

दोनों मृतक चचेरे भाई बहन दोनों मृतक चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों के घर आसपास है। मौत का कारण सामने नहीं आया है। राजपाल की शादी भी 20 जनवरी को हुई है। शादी के पांच दिन बाद यह घटना सामने आने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि जांच की जा रही है। दोनों मृतकों के परिवार खेती-किसानी, मजदूरी करते हैं।

#रतलम #म #चचर #भईबहन #न #कय #ससइड #बहन #न #जहर #खय #चचर #भई #न #लगई #फस #पच #दन #पहल #ह #हई #थ #शद #Ratlam #News
#रतलम #म #चचर #भईबहन #न #कय #ससइड #बहन #न #जहर #खय #चचर #भई #न #लगई #फस #पच #दन #पहल #ह #हई #थ #शद #Ratlam #News

Source link