0

रतलाम में तीर नहीं मशाल से जलाया रावण: जलाने के पहले डाला ज्वलनशील पदार्थ, 2 मिनट में हुआ स्वाहा – Ratlam News

रतलाम में दशहरा पर्व पर दो स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया गया। मुख्य आयोजन में रात 10 बजे रामजी की सवारी नेहरु स्टेडियम पहुंची। हनुमान जी आगे-आगे घोटा घूमाते हुए रावण के पुतले के पास श्री राम व लक्ष्मण का रुप धरे कलाकारों के साथ पहुंचे। रामजी न

.

रावण के पुतले को आग लगाने के लिए मशाल लेकर जाते रामजी।

शहर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार रावण का पुतला कुछ अलग तरह का था। आंखों से लाल रोशनी तो नाभी लाइट की रोशनी रिमोंट से झिलमीला रही थी। हजारों की संख्या में शहरवासी रावण दहन देखने को लेकर नेहरु स्टेडियम पहुंची।

श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा श्री राम रथ यात्रा तीन से चार झांकियों के साथ कालिका माता मंदिर से निकाली गई। शहर के अनेक मार्गों से होते हुए रथ यात्रा नेहरु स्टेडियम पहुंची। यहां कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्‌ट ने स्वागत किया। रावण दहन के पूर्व आतिशबाजी की गई। अब्दुल शकुर बैंड द्वारा देश भक्ति तरानों का म्यूजिक से समा बांधा।

रामजी का स्वागत करते कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप।

रामजी का स्वागत करते कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप।

नहीं दिखी लंका

नगर निगम द्वारा लंका दहन की भी बात कही गई थी। लेकिन रावण के पुतले के अलावा कुछ नहीं दिखा। इसको लेकर भी लोगों में चर्चा रही। आखिर लंका कहां गई।

विधायक सभागृह में हुआ दहन

नेहरु स्टेडियम के पहले बरबड़ स्थित विधायक सभागृह परिसर में श्री राम नवयुवक मंडव द्वारा 31 फीट रावण के पुतले का दहन किया।

नेहरू स्टेडियम में रावण दहन देखने हजारों की संख्या में शहवासी पहुंचे।

नेहरू स्टेडियम में रावण दहन देखने हजारों की संख्या में शहवासी पहुंचे।

रावण दहन के पहले पुतले पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया।

रावण दहन के पहले पुतले पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया।

#रतलम #म #तर #नह #मशल #स #जलय #रवण #जलन #क #पहल #डल #जवलनशल #पदरथ #मनट #म #हआ #सवह #Ratlam #News
#रतलम #म #तर #नह #मशल #स #जलय #रवण #जलन #क #पहल #डल #जवलनशल #पदरथ #मनट #म #हआ #सवह #Ratlam #News

Source link