0

रतलाम में 4 सेंटर पर MPPSC एग्जाम: दो शिफ्ट में हो रही परीक्षा, कड़ी चेकिंग; जूते, अंगूठी, बेल्ट उतरवाए – Ratlam News

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC) 2025 रविवार को दो शिफ्ट में हो रही है। परीक्षा को लेकर रतलाम में भी चार सेंटर बनाए गए है। कुल 1186 परीक्षार्थी है। चारों सेंटर पर पहली शिफ्ट की एग्जाम शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। घ

.

रतलाम में आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज व सागोद रोड स्थित उत्कृष्ट स्कूल को परीक्षा सेंटर बनाया है। तीनों कॉलेज में 300-300 व उत्कृष्ट स्कूल में 286 परीक्षार्थी दर्ज है।

पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट की एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 4 बजे तक चलेगी। परीक्षा सेंटरों पर पुलिस को भी मुस्तैद किया है।

गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा के पहले कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा।

158 पदों की लिए परीक्षा

यह परीक्षा कुल 158 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम में क्या ले जाना है, क्या नहीं ले जाने के निर्देश भी लिखे है। इसके बावजूद भी कई परीक्षार्थी निर्देशों का पालन नहीं किया, लेकिन एग्जाम सेंटर पर कड़ी चेकिंग के दौरान जूते, बेल्ट, घड़ी, चाबी, चूड़िया, धूप के चश्मे बाहर ही रखवा लिए गए।

गर्ल्स कॉलेज में चेकिंग करते प्रिंसिपल सुरेश कटारिया।

गर्ल्स कॉलेज में चेकिंग करते प्रिंसिपल सुरेश कटारिया।

#रतलम #म #सटर #पर #MPPSC #एगजम #द #शफट #म #ह #रह #परकष #कड़ #चकग #जत #अगठ #बलट #उतरवए #Ratlam #News
#रतलम #म #सटर #पर #MPPSC #एगजम #द #शफट #म #ह #रह #परकष #कड़ #चकग #जत #अगठ #बलट #उतरवए #Ratlam #News

Source link