0

रतलाम में 80 साल की महिला की हत्या: घर से 50 मीटर दूर बिना कपड़े में मिला शव, सिर पर चोट के निशान – Ratlam News

घटना स्थल पर जानकारी लेते एएसपी राकेश खाखा व अन्य अधिकारी।

रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक 80 साल की महिला के हत्या का मामला सामने आया है। वह रात को अपने घर में सोई थी। शुक्रवार सुबह जब घर वाले उठे तो वृद्धा नहीं दिखी। आसपास तलाश किया तो घर से 50 मीटर दूर शव मिला। घटना से गांव से सनसनी फैल गई।

.

मृतका का नाम सज्जन बाई पति भिलजी गरवाल निवासी घटालिया है। मृतका का पति नहीं है। वह अपने बेटे हवजी, बहू व पोते के साथ घर में रहती थी। गुरुवार रात वृद्धा खाना खाकर घर में सोई थी। सुबह जब घर वाले उठे तो वृद्धा घर में नहीं मिली। आसपास तलाशा तो घर से करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल के शौचालय के पास महिला का शव मिला। तब शिवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया व पुलिस बल पहुंचा।

रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, ट्रेनी आईपीएस विक्रम अहिरवाल, ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान भी पहुंचे। परिजनों से जानकारी ली। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि महिला के सिर पर भारी वस्तु के हमले के निशान हैं। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका है। मर्ग कायम किया है।

घटनास्थल पर जांच करते एएसपी राकेश खाखा व अन्य पुलिस अधिकारी।

शरीर पर कपड़े नहीं थे एएसपी के अनुसार मृत वृद्धा के शरीर पर कपड़े नहीं थे। रात में महिला को मारा गया। शुक्रवार सुबह शव को घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया। महिला के दो बेटे हैं। एक साथ में ही रहता था। दूसरा उज्जैन की तरफ मजदूरी करने गया हुआ है। शाम को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

#रतलम #म #सल #क #महल #क #हतय #घर #स #मटर #दर #बन #कपड़ #म #मल #शव #सर #पर #चट #क #नशन #Ratlam #News
#रतलम #म #सल #क #महल #क #हतय #घर #स #मटर #दर #बन #कपड़ #म #मल #शव #सर #पर #चट #क #नशन #Ratlam #News

Source link