पीएम मोदी के साथ जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा। (फाइल फोटो)
भाजपा ने बुधवार रात को जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें रायसेन जिले से एक बार फिर राकेश शर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। 43 वर्षीय शर्मा की यह दूसरी नियुक्ति है। वह रायसेन में दो बार जिलाध्यक्ष बनने वाले पहले कार्यकर्ता बन गए हैं।
.
बचपन से संघ से जुड़े हैं
राकेश शर्मा का जन्म रायसेन जिले के सांचेत गांव में एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ। वे अपने माता-पिता स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा और हीराबाई शर्मा की नौ संतानों में सबसे छोटे हैं। राजनीति शास्त्र में एमए की शिक्षा प्राप्त शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता के रूप में की थी।
पिछले डेढ़ साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने पार्टी को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया। उनकी इस दूसरी नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fbjp-made-rakesh-sharma-the-district-president-for-the-second-time-in-raisen-134299064.html
#रकश #शरम #दसर #बर #रयसन #भजप #जलधयकष #बन #एबवप #स #क #थ #रजनतक #शरआत #बचपन #स #सघ #स #जड #ह #Raisen #News