राजगढ़ जिले में भोजपुर के पास रविवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की एक आंख बाहर आ गई और पैर टूट गया। अन्य को गंभीर चोट आई हैं। दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें झालाव
.
दरअसल, राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सरेड़ी गांव निवासी ग्यारसी राम वर्मा (50) अपने बेटे ईश्वर के साथ कोटा में ईंट भट्टी पर मजदूरी के लिए निकले थे। इसी दौरान राजस्थान के बारां से लौट रहे पपडेल निवासी राजू वर्मा (25) की बाइक से भोजपुर के समीप NH 52 पर आमने सामने से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ग्यारसी राम की एक आंख बाहर आ गई और उनका पैर टूट गया। बेटे ईश्वर को भी चोट आई। वहीं, राजू वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। लोगों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी।
घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के पालयट सज्जन सिंह ने खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने ग्यारसी राम और राजू वर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया। भोजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Frajgarh-on-nh52-near-bhojpur-two-bikes-collided-three-injured-two-in-critical-condition-police-started-investigation-134165692.html
#रजगढ़ #म #द #बइक #क #आमनसमन #टककर #तन #घयल #द #क #हलत #नजक #झलवड #रफर #rajgarh #News