0

राजगढ़ में 10 परिवारों का पुनर्मिलन: गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने का फैसला, 3 मामलों में नहीं निकला समाधान – rajgarh (MP) News

नेशनल लोक अदालत के तहत पर राजगढ़ जिले की महिला सुरक्षा शाखा में पति-पत्नी के विवादों के समाधान के लिए विशेष खंडपीठ का गठन किया गया। इस खंडपीठ में पति-पत्नी के 10 प्रकरणों की सुनवाई हुई। जिनमें से 7 मामलों में दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव को दूर कर पुरा

.

गंभीर मामले का समाधान

एक प्रकरण में पत्नी पिछले एक साल से घरेलू विवाद के चलते मायके में रह रही थी और डिलीवरी के बाद ससुराल नहीं लौटी थी। महिला सुरक्षा शाखा की टीम ने दोनों पक्षों को समझाया। बातचीत के बाद पति-पत्नी ने आपसी सुलह कर फिर से साथ रहने और वैवाहिक जीवन को निभाने का संकल्प लिया।

3 मामलों में समाधान नहीं

10 में से 3 प्रकरण ऐसे थे, जिनमें दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई। इन मामलों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सौंपा गया।

#रजगढ़ #म #परवर #क #पनरमलन #गलशकव #भलकर #सथ #रहन #क #फसल #ममल #म #नह #नकल #समधन #rajgarh #News
#रजगढ़ #म #परवर #क #पनरमलन #गलशकव #भलकर #सथ #रहन #क #फसल #ममल #म #नह #नकल #समधन #rajgarh #News

Source link