0

राजस्थान से 50 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी पकड़ाया, इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई | mp news Accused caught with MD drugs worth Rs 50 lakh from Rajasthan, big action by Indore Crime Branch

झालावाड़ से गिरफ्तार हुआ परवेज हुसैन

पुलिस लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है। कुछ दिन पहले इंदौर ने ड्रग्स की सप्लाई के आरोपियों से पूछताछ की थी। जिसमें आरोपियों ने परवेज हुसैन का नाम उगला था। इसी के आधार पर पुलिस ने झालावाड़ से परवेज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया था। तस्कर के पास से लगभग 50 लाख रूपए की ड्रग्स को जब्त किया गया था।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने रोशन और राजू को एमडी ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया था। तब इन दोनों आरोपियों से पुलिस को राजस्थान के परवेज के बारे जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर पुलिस ने परवेज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया और 50 लाख रूपए की कीमत की ड्रग्स जब्त की । क्राइम ब्रांच को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इंदौर में ड्रग्स को सप्लाई करता था।

इधर, इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी का मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के ड्रग्स तस्करों के साथ नेटवर्क हैं। आरोपी पर पहले से ही बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

Source link
#रजसथन #स #लख #क #एमड #डरगस #क #सथ #आरप #पकडय #इदर #करइम #बरच #क #बड #कररवई #news #Accused #caught #drugs #worth #lakh #Rajasthan #big #action #Indore #Crime #Branch
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-accused-caught-with-md-drugs-worth-rs-50-lakh-from-rajasthan-big-action-by-indore-crime-branch-19216355