महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है। शहर में श्री पीतांबरा पीठ परिसर में विराजमान वनखण्डेश्वर महादेव पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।
.
श्री पीतांबरा पीठ के आचार्य पं. विष्णुकांत मुड़िया ने बताया कि वनखण्डेश्वर महादेव की स्थापना महाभारत से पहले की है। दतिया के तत्कालीन राजा दंतवक्रेश्वर ने इसकी स्थापना कराई थी। यहां पर पंच नरमुण्ड पर भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं।
आचार्य पं. मुड़िया के अनुसार महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से शांति, स्वास्थ्य, सौभाग्य, संपत्ति सभी की प्राप्ति होती है। भगवान शंकर में सभी तत्व समाए हुए हैं। उनकी पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है।
पीठ की स्थापना से पहले वनखण्डेश्वर महादेव जंगल क्षेत्र में आते थे। एक वक्त ऐसा भी था जब यहां कोई नहीं आता था। पीठ के पीठाधीश्वर पूज्यपाद ने इसे तप स्थली के रूप में जागृत किया। पूज्यपाद ने ही यहां पर महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन शुरू कराया था।
जानिए… महाशिवरात्रि पर्व पर जिले में कहां होंगे आयोजन
• श्री पीतांबरा पीठ के वनखण्डेश्वर महादेव पर वार्षिक मेला लगेगा।
• बड़ौनी के गुप्तेश्वर महादेव पर वार्षिक मेला लगेगा।
• श्री गहोई वाटिका के नर्मदेश्वर महादेव पर रुद्राभिषेक, सुंदरकाण्ड का पाठ, प्रसाद वितरण होगा।
• भांडेर में उमा-महेश्वर महादेव पर धार्मिक आयोजन होंगे।
• ग्राम सालौन भर्रोली महादेव पर वार्षिक मेला व।महादेव की विशेष पूजा अर्चना होगी।
• सेंवढ़ा में कस्बे से 3 किमी दूर एरारेश्वर महादेव व पहाड़ी पर विराजमान वन खण्डेश्वर महादेव पर काफी संख्या में कांवरे चढ़ाई जाएगी।
#रज #दतवकरशवर #न #करई #वनखणडशवर #महदव #मदर #क #सथपन #महशवरतर #पर #उमड़ #रह #भड़ #पच #नरमड #पर #वरजमन #ह #भलनथ #datia #News
#रज #दतवकरशवर #न #करई #वनखणडशवर #महदव #मदर #क #सथपन #महशवरतर #पर #उमड़ #रह #भड़ #पच #नरमड #पर #वरजमन #ह #भलनथ #datia #News
Source link