मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों एवं आम लोगों की रुचि जागृत करने के उद्देश्य से पं. सूर्यनारायण संकुल हॉल, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित 23वें राज्
.
प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों के प्रतिभागियों द्वारा महाकवि कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रस्तुतियों में लाईट और साउंड इफेक्ट का शानदार समावेश किया गया।
कई जिलों से आएं प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी
प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर एवं रीवा के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कालिदास के साहित्य ‘अभिज्ञान शाकुंतलम्’, ‘मेघदूतम्’, ‘कुमारसम्भवम्’ एवं ‘ऋतुसंहारम्’ आदि काव्यों पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दीं।
समारोह में चित्रांकन प्रतियोगिता में कालिदास के साहित्य पर आधारित चित्र प्रदर्शित किए गए, जिनकी प्रदर्शनी पं. सूर्यनारायण संकुल हॉल, कालिदास संस्कृत अकादमी में लगाई गई। नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का अवलोकन कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने किया।
प्रतियोगिताओं के दौरान प्रदेश के विभिन्न संभागों के प्रतिभागी, मार्गदर्शक शिक्षक, उज्जैन शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
#रजय #सतरय #शलय #कलदस #समरह #म #बचच #न #द #परसतत #कलदस #क #सहतय #पर #नतय #नटक #और #चतरकल #स #मनतर #मगध #हए #दरशक #Ujjain #News
#रजय #सतरय #शलय #कलदस #समरह #म #बचच #न #द #परसतत #कलदस #क #सहतय #पर #नतय #नटक #और #चतरकल #स #मनतर #मगध #हए #दरशक #Ujjain #News
Source link