0

राज कुंद्रा से शादी पर बोलीं शिल्पा शेट्टी: शादी के लिए दिया अल्टीमेटम तो एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी थी फिल्म

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को हाल ही 15 साल पूरे हुए है। इसी बीच शिल्पा का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के लिए राज कुंद्रा ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया था। जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक टाइम में शादी कर ली थी। शिल्पा ने बताया, राज ने मुझसे कहा या तो मैं उससे शादी कर लूं या फिर रिलेशनशिप खत्म कर दूं। एक्ट्रेस उन दिनों सनी देओल की फिल्म द मैन की शूटिंग कर रहीं थीं।

शिल्पा ने 32 की उम्र में की शादी

शिल्पा शेट्टी ने काफी पहले ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में बताया था। उन्होंने कहा, मैंने 17 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था और 32 साल की उम्र में शादी कर ली थी। शादी करने की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मुझे उस उम्र में लगने लगा था कि मैं शादी और बच्चों के लिए पूरी तरह तैयार हो गईं हूं। हालांकि, उस समय मैं अपने करियर के पीक पर थी।

‘करियर के पीक पर शादी करने का पछतावा नहीं’

शिल्पा ने आगे कहा, मुझे सक्सेसफुल करियर के बीच शादी करने का कोई पछतावा नहीं है। बस मैं अपनी पहचान और आजादी को इसी तरह कायम रखना चाहती थी। उन्होंने बताया जब मैं सनी देओल की फिल्म द मैन की शूटिंग कर रही थी उसी समय राज ने मुझे शादी को लेकर अल्टीमेटम दे दिया था।

फिल्म की जगह शादी को चुना- शिल्पा

शिल्पा ने फिल्म द मैन को न करने का फैसला लेते हुए शादी करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था और मुझे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। क्योंकि बाद में सनी देओल ने फिल्म ‘द मैन’ को बंद करने का फैसला कर लिया था।

शिल्पा ने साल 2009 में की राज कुंद्रा से शादी

शिल्पा ने साल 2009 में की राज कुंद्रा से शादी

शादी के लिए छोड़ी ब्रिटिश टीवी सीरीज- शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने बातचीत के दौरान मजाक में कहा, अगर उस समय मैं राज की जगह फिल्म करना चुनतीं तो आज किसी पार्लर में बैठी अपने बाल कलर करा रही होती। शिल्पा ने कहा, मुझे ब्रिटिश टीवी सीरीज ईस्टएंडर्स का भी ऑफर मिला था जिसके साथ लंदन में सेटल होने का चांस भी था। पर मैंने शादी के बाद अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना ज्यादा ठीक समझा।

बेटे वियान और बेटी समीशा के साथ शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

बेटे वियान और बेटी समीशा के साथ शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

शादी को पूरे हुए 15 साल

बता दें, शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ साल 2009 में शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा वियान और बेटी समीशा है। हाल ही में दोनों की शादी को 15 साल पूरे हुए है। 22 नवंबर 2024 को कपल ने अपनी 15वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रज #कदर #स #शद #पर #बल #शलप #शटट #शद #क #लए #दय #अलटमटम #त #एकटरस #क #छडन #पड #थ #फलम
2024-11-24 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshilpa-shetty-spoke-about-her-marriage-with-raj-kundra-he-gave-her-ultimatum-134006887.html