0

रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर का पाटोत्सव मनाया: इंदौर में निकली कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया रामदयालजी महाराज से आशीर्वाद – Indore News

इंदौर के पारसी मोहल्ला स्थित छावनी अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा के 15वें पीठाधीश्वर आचार्य जगद्गुरु स्वामी रामदयाल जी महाराज का 32वां आचार्य पदप्रतिष्ठा पाटोत्सव मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत सुबह कलश यात्रा से हुई, जिसमें मातृशक्तियां सि

.

स्वामी रामदयालजी महाराज एवं अन्य संतगण

कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। समिति की महिला सदस्यों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। देवास, उज्जैन और दिल्ली से आए संतों ने भी प्रवचन दिए। स्वामीजी ने अपने प्रवचन में कहा कि सकारात्मक सोच से किया गया हर कार्य सफल होता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है और शास्त्रों के अनुसार जीवन जीना चाहिए।

गैस के बलून छोड़ते रामदयालजी महाराज

गैस के बलून छोड़ते रामदयालजी महाराज

कार्यक्रम के समापन पर सैकड़ों दीपों से महाआरती की गई। मकर संक्रांति के अवसर पर स्वामीजी ने गैस पतंग का गुच्छा भी आकाश में छोड़ा। इस अवसर पर संस्था के सचिव मुकेश कचोलिया, कोषाध्यक्ष योगेश सोनी सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

आशीर्वचन देते महाराजश्री

आशीर्वचन देते महाराजश्री

महोत्सव में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला, कंचन गिदवानी, मृदुल अग्रवाल, अशोक एरन, राधेश्याम माहेश्वरी, सुभाष धनोतिया, राम एरन, मुकेश असावा, ललित पोरवाल, नीलू जायसवाल, वर्षा व्यास, रीना पड़तानी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन मुकेश कचोलिया ने किया।

पाटोत्सव के दौरान स्वामी रामदयालजी महाराज एवं श्रद्धालु

पाटोत्सव के दौरान स्वामी रामदयालजी महाराज एवं श्रद्धालु

#रमसनह #सपरदय #क #पठधशवर #क #पटतसव #मनय #इदर #म #नकल #कलश #यतर #हजर #शरदधलओ #न #लय #रमदयलज #महरज #स #आशरवद #Indore #News
#रमसनह #सपरदय #क #पठधशवर #क #पटतसव #मनय #इदर #म #नकल #कलश #यतर #हजर #शरदधलओ #न #लय #रमदयलज #महरज #स #आशरवद #Indore #News

Source link