0

रायसेन कलेक्ट्रेट में टीएल बैठक: कलेक्टर ने 18 नवंबर तक शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए – Raisen News

रायसेन कलेक्ट्रेट में सोमवार को टीएल बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर अरविंद दुबे ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों और विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की।

.

कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

18 नवंबर तक शिकायतों का निराकरण करने का निर्देश

उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि वे गंभीरतापूर्वक समयावधि में प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की 50 दिवस से अधिक समयावधि की अधिक संख्या में शिकायतें लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि 18 नवंबर तक प्राथमिकता के साथ शिकायतों का निराकरण किया जाएं। अधिकारी कार्यालय स्तर पर भी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें तथा प्रगति से अवगत कराएं।

टीएल बैठक में सभी विभाग के अधिकारी हुए शामिल।

कलेक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन तथा हटवाने के लिए मतदान केन्द्रों पर आवेदन लिए जाने के कार्य की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित एसडीम मुकेश सिंह उपस्थित रहे।

#रयसन #कलकटरट #म #टएल #बठक #कलकटर #न #नवबर #तक #शकयत #क #नरकरण #करन #क #नरदश #दए #Raisen #News
#रयसन #कलकटरट #म #टएल #बठक #कलकटर #न #नवबर #तक #शकयत #क #नरकरण #करन #क #नरदश #दए #Raisen #News

Source link