मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ड्रोन की उड़ान के साथ 18 फरवरी को रायसेन जिले से “नक्शा” योजना लॉन्च करेंगे। साथ ही प्रदेश में वाटरशेड यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। नक्शा योजना देश के 152 नगरों में पायल
.
आयुक्त भू-अभिलेख अनुभा श्रीवास्तव के मुताबिक ये योजना, भूमि संसाधन विभाग केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल है। इसका प्रमुख उद्देश्य उन्नत जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शहरी भूमि सर्वेक्षण को आधुनिक बनाना है। संपत्तियों के रिकॉर्ड दुरुस्त होने से प्राॅपर्टी टैक्स कलेक्शन में सुधार होगा, जिससे शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।
#रयसन #म #क #नकश #यजन #लनच #हग #शहर #सपततय #क #रकरड #सह #हन #स #बढ़ग #टकस #कलकशन #Bhopal #News
#रयसन #म #क #नकश #यजन #लनच #हग #शहर #सपततय #क #रकरड #सह #हन #स #बढ़ग #टकस #कलकशन #Bhopal #News
Source link