28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दिया था। सोशल मीडिया पर जिस शख्स ने ये आरोप लगाया है वो खुद को कृति का कॉलेज मेट होने का दावा कर रहा है।
एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड को दिया था धोखा
कृति सेनन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें शेयर की, जिसके चलते उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके साथ गलत करता है, तो वो उसे दूसरा मौका नहीं देती हैं।
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
यूजर ने खुद को बताया एक्ट्रेस का कॉलेज मेट
सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘कृति मेरे कॉलेज जेपी यूनिवर्सिटी से हैं, उस टाइम उनका एक काफी अमीर बॉयफ्रेंड था। वो अपने बॉयफ्रेंड के पैसों पर ही डिपेंडेंट थीं। उनके बॉयफ्रेंड ने मुंबई शिफ्ट होने में उनकी काफी हेल्प की थी, जहां दोनों साथ में रहते थे। लेकिन जैसे ही कृति को पहली फिल्म मिली उनका बिहेवियर चेंज हो गया था, और तकरीबन 6 महीने के बाद कृति ने उसे चीट करना शुरू कर दिया था।’
कमेंट कर कहा धोखा खाकर टूट गया था लड़का
कृति सैनन के इस पॉडकास्ट पर कमेंट करते हुए यूजर ने आगे लिखा, ‘वो लड़का धोखा खाने के बाद पूरी तरह टूट गया था, वह गीक्स फॉर गीक्स के मैनेजर का अच्छा दोस्त था। मैं यह सब इसलिए भी जानता हूं क्योंकि मैंने उस मैनेजर के अंडर काम किया है। वो मैनेजर, वो लड़का, और मैं, सभी एक ही कॉलेज में पढ़े हैं। हालांकि हम सभी के बैच अलग-अलग थे।’
कृति सेनन के फैंस कर रहे हैं सपोर्ट
एक्ट्रेस के पॉडकास्ट पर कई लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग इस बात पर यकीन कर रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ कृति सेनन के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं। कृति सेनन ने अब तक इस आरोप पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जुड़ रहा है कृति का नाम
वहीं बात करें एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की तो फिलहाल उनका नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। बीते दिन से चर्चा हैं कि कृति सेनन बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को काफी बार साथ में देखा जा चुका है। दोनों ने क्रिसमस भी साथ सेलिब्रेट किया था।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं कृति
हाल ही में कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बहिया को राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट की कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की थीं। ऐसा माना जा रहा था कि कृति सेनन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गई हुई थीं।
कृति सेनन की फिल्म क्रू 29 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी
2024 में तीन बड़ी फिल्मों में आईं नजर
वहीं बात करें कृति सेनन के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने साल 2024 में तीन बड़ी फिल्मों में काम किया है। शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखाई दी थीं। वहीं, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ फिल्म क्रू में भी नजर आईं थी। साथ ही फिल्म दो पत्ती में कृति ने एक्टिंग के साथ फिल्म का प्रोडक्शन भी किया था।
Source link
#रलशनशप #क #अफवह #क #लकर #चरच #म #ह #कत #सनन #सशल #मडय #पर #यजर #न #लगय #आरप #कह #एकटरस #न #एकस #बयफरडक #दय #थ #धख
2025-01-02 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkriti-sanon-cheated-on-boyfriend-during-college-claim-social-media-user-134220051.html