0

रीवा में डिलीवरी डेट के बाद सोनोग्राफी की डेट दी: पति बोला-3 दिन से अस्पताल के चक्कर काट रहा, डीन बोले- मामला उन तक नहीं पहुंचा – Rewa News

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक महिला को डिलीवरी की तारीख देने के तीन दिन बाद सोनोग्राफी के लिए बुलाया गया है। डॉक्टर ने महिला को 23 दिसंबर की डिलीवरी की डेट दी है वहीं सोनोग्राफी के लिए 26 दिसंबर को बुलाया है। महिला के पति का कहना है कि वह तीन दिन

.

महिला के पति प्रेम तिवारी ने अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता जाहिर की।

महिला के पति प्रेम तिवारी ने बताया कि मेरी गर्भवती पत्नी किरण तिवारी की डिलीवरी 23 तारीख को होनी है। जबकि सोनोग्राफी के लिए पर्ची में 26 दिसंबर की तारीख दे दी गई है। पत्नी को समस्या ज्यादा हो रही है इसलिए सोनोग्राफी करवाना चाहते थे, लेकिन कोई इलाज नहीं हो रहा है। मरीज को दिक्कत है जबकि डॉक्टर बोल रहे हैं कि कोई विशेष दिक्कत नहीं है। अब बाहर सोनोग्राफी करवाने के लिए पत्नी को ले जाने की सोच रहा हूं। लेकिन उसकी खराब हालत की वजह से ले जाना भी मुश्किल है।

संजय गांधी अस्पताल के डीन सुनील अग्रवाल ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

संजय गांधी अस्पताल के डीन सुनील अग्रवाल ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

पूरे मामले में संजय गांधी अस्पताल के डीन सुनील अग्रवाल का कहना है कि सोनोग्राफी की सेवा इमरजेंसी के लिए 24 घंटे खुली रहती है। मेरे संज्ञान में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। किसी भी पेशेंट को सोनोग्राफी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

#रव #म #डलवर #डट #क #बद #सनगरफ #क #डट #द #पत #बल3 #दन #स #असपतल #क #चककर #कट #रह #डन #बल #ममल #उन #तक #नह #पहच #Rewa #News
#रव #म #डलवर #डट #क #बद #सनगरफ #क #डट #द #पत #बल3 #दन #स #असपतल #क #चककर #कट #रह #डन #बल #ममल #उन #तक #नह #पहच #Rewa #News

Source link