0

रीवा में मौत के बाद स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग: डॉक्टर्स बोले-24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद संभव नहीं – Rewa News

रीवा में पति की मौत के बाद पत्नी ने पुलिस प्रशासन से हैरान कर देने वाली मांग की। जहां 2 दिन पहले सड़क हादसे में हुई पति की मौत के बाद पत्नी ने रीवा पहुंचने के बाद आवेदन पत्र देकर पति के स्पर्म को प्रिजर्व करने की डिमांड रखी। जिसकी वजह से पोस्टमॉर्टम

.

पूरे मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के कारण स्पर्म प्रिजर्व करना संभव नहीं है। इसके साथ ही रीवा मेडिकल कॉलेज में स्पर्म प्रिजर्व करना की सुविधा और संसाधन भी उपलब्ध नहीं है। जबकि मृतक की पत्नी अपनी इस मांग पर अड़ गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात पुलिस लाइन के पास चौराहे में एक बाइक एक्सीडेंट में सीधी जिले की चुरहट निवासी जितेंद्र सिंह गहरवार की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया।

मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक एक्सपर्ट रजनीश कुमार पांडेय ने बताया कि मृत व्यक्ति के स्पर्म को 24 घंटे के भीतर प्रिजर्व किया जा सकता है। लेकिन इस समय अवधि के बीतने के बाद यह संभव नहीं है। रीवा मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से यह डिमांड पूरी नहीं की जा सकती।

जबकि मृतक की पत्नी का कहना है कि मैंने पहले ही अपनी डिमांड पुलिस के सामने रख दी थी। लेकिन पूरे मामले में लापरवाही बरती गई। बताया गया कि महज 5 माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी। जिस वजह से घटना के बाद से ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मृतक के परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने के लिए राजी हो पाई।

#रव #म #मत #क #बद #सपरम #परजरव #करन #क #मग #डकटरस #बल24 #घट #स #अधक #समय #बतन #क #बद #सभव #नह #Rewa #News
#रव #म #मत #क #बद #सपरम #परजरव #करन #क #मग #डकटरस #बल24 #घट #स #अधक #समय #बतन #क #बद #सभव #नह #Rewa #News

Source link