इंदौर में विजयनगर क्षेत्र में एक महिला को बेहोश करके उसके सोने के जेवर लूट लिए गए। यह काम एक अज्ञात लड़की ने किया। वह किराये का कमरा देखने आई थी। उसने मकान मालिक महिला से पीने का पानी मांगा। इस बहाने बेहोशी की दवा का स्प्रे कर दिया और वारदात को अंजाम दिया।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Sat, 22 Feb 2025 08:00:20 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Feb 2025 08:22:22 PM (IST)
HighLights
- युवती ने महिला को बेहोश कर सोने के आभूषण लूटे।
- स्कार्फ लपेट कर घर पर आई थी यह आरोपी युवती।
- फरियादी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना हुई है। एक युवती द्वारा महिला के साथ आभूषणों की लूट की गई है। युवती ने महिला को नशीला स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ऐसे हुई यह घटना
- घटना सोलंकी नगर की शुक्रवार दोपहर करीब पौने तीन बजे की है। 25 वर्षीय लक्ष्मी हलकू पाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लक्ष्मी के मुताबिक वह घर की साफ सफाई कर रही थी।
- स्कार्फ बांधे एक युवती आई और उसने किराये पर रूम का पूछा। लक्ष्मी द्वारा इनकार करने पर उसने पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही लक्ष्मी ने ग्लास भर कर पानी दिया युवकी ने स्प्रे छिड़का।
- लक्ष्मी को हल्के हल्के चक्कर आने लगे। तभी युवती ने उसके चहरे पर क्रीम भी लगा दी। कुछ देर बाद लक्ष्मी के बेटे ने उठाया तब उठी।
- युवती लक्ष्मी का मंगलसूत्र और सोने के टाप्स लेकर फरार हो गई। पुलिस ने लक्ष्मी के कथनों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।हालांकि उसके बयानों की पुष्टि नहीं हो रही है।
प्रापर्टी ब्रोकर के आफिस से तीन लाख कैश चोरी
- न्यायनगर(सुखलिया)निवासी विनोद कुमार मकूलानी ने चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है। उसको नौकर मोहित कुशवाह पर चोरी का शक है।
- फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका प्रापर्टी का व्यवसाय है। 17 फरवरी की घटना है।
- मोहित ने काॅल कर घटना बताई थी। विनोद भाई प्रकाश के साथ आफिस पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था। दराज में रखे 3 लाख 9 हजार रुपये गायब थे।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-girl-who-came-to-see-room-asked-for-water-sprayed-anesthesia-and-stole-gold-mangalsutra-and-tops-8380592
#रम #दखन #आई #यवत #न #पन #मग #बहश #क #सपर #छडककर #सन #क #मगलसतर #टपस #ल #उड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-girl-who-came-to-see-room-asked-for-water-sprayed-anesthesia-and-stole-gold-mangalsutra-and-tops-8380592