कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि रूस के लगातार आक्रमण के बाद पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर पोक्रोवस्क के आसपास जंग और भीषण हो गई है। विश्लेषकों का अनुमान है कि रूसी सेना अब शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। जनरल स्टाफ ने बृहस्पतिवार को युद्धक्षेत्र रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पोक्रोवस्क के आसपास सुरक्षा बलों पर हमला करने के रूस के लगभग 40 प्रयासों को विफल कर दिया।
क्या बोले यूक्रेनी सेना प्रमुख
यूक्रेनी सेना प्रमुख जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने बुधवार देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “कब्जा करने वाले रूसी अपनी सारी उपलब्ध ताकतें आगे बढ़ा रहे हैं और हमारे सैनिकों की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उनकी सेना संख्या में कम है। रूसी सेनाएं यूक्रेन की सुरक्षा को ग्लाइड बमों के साथ ध्वस्त करने की कोशिश कर रही हैं।
Russia Ukraine War
यह भी जानें
बता दें कि, फरवरी 2022 में रूस के हमले से पहले पोक्रोवस्क की आबादी करीब 60,000 थी। इसे यूक्रेन के प्रमुख रक्षात्मक गढ़ रूप में देखा जाता है। यहां पर रूस के कब्जे से यूक्रेन की रक्षात्मक क्षमता कमजोर होगी। कीव सरकार के लिए एक बड़ी चिंता यह है कि रूस को रोकने के लिए अरबों डॉलर की अमेरिकी सैन्य सहायता नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद समाप्त की जा सकती है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
‘सड़कों पर धमाके, गोलीबारी और लूट’, सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताए दमिश्क के भयावह हालात
इजरायल ने सीरिया में हमले क्यों किए, सामने आई बड़ी वजह; जानें हासिल क्या हुआ
अमेरिका में रनवे की जगह सड़क पर उतरा प्लेन, हो गए 2 टुकड़े; देखें VIDEO
Latest World News
Source link
#रस #और #यकरन #क #बच #छड #भयनक #जग #खतर #म #पड #गय #ह #यकरन #क #यह #अहम #शहर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russian-forces-closer-to-key-eastern-ukraine-city-know-details-2024-12-12-1097491