0

रेंजर को धमकाने वाले आरोपी फरार: वन्य जीव शिकार मामले के जैतपुर रेंजर के साथ घर में घुसकर की थी मारपीट – Shahdol News

शहडोल में जैतपुर रेंजर को घर में घुसकर धमकाने वाले आरोपी 5 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस इस घटना को सामान्य वारदात मान कर चल रही है। रेंजर राहुल सिकरवार के साथ हुई घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारी आक्रोश में हैं।

.

सरकारी आवास में रेंजर के साथ की गाली-गलौज

वन्य जीव शिकार मामले में आरोपी करुणेंद्र सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ 1 नवंबर की रात सरकारी आवास में पहुंच कर रेंजर के साथ गाली-गलौज की। साथ ही मारपीट कर जान से मार देने की धमकी दी थी। करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने कुछ महीने पहले वन जीवों के शिकार मामले में गिरफ्तार किया था। वन विभाग की तरफ से गठित विशेष टीम में जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार भी शामिल थे।

आरोपी करुणेंद्र अपनी गिरफ्तारी को लेकर रेंजर से नाराज था। जिस कारण उसने दो साथियों ने साथ मिलकर रेंजर के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपी जान से खत्म कर देने की धमकी देते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए थे।

गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई है

थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड़ का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए हमने छापामार कार्रवाई की है, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लग पाया है। दो टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हैं। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कर्मचारी संघ में आक्रोश

मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा ने कहा कि जब बड़े अधिकारी अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो छोटे कर्मचारी फील्ड में कैसे सुरक्षित रहेंगे। प्रशासन को कोई कठोर कदम उठाना चाहिए। फील्ड में काम कर रहे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। अगर रेंजर के साथ मारपीट करने मामले पर पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो इस मामले पर संगठन बैठक कर बड़ा निर्णय लेगा।

#रजर #क #धमकन #वल #आरप #फरर #वनय #जव #शकर #ममल #क #जतपर #रजर #क #सथ #घर #म #घसकर #क #थ #मरपट #Shahdol #News
#रजर #क #धमकन #वल #आरप #फरर #वनय #जव #शकर #ममल #क #जतपर #रजर #क #सथ #घर #म #घसकर #क #थ #मरपट #Shahdol #News

Source link