0

रेप के आरोप में महिला ने 3 खिलाड़ियों को दिलवाई सजा, जानें 18 साल बाद अब क्या कहा – India TV Hindi

Crystal Mangum- India TV Hindi

Image Source : AP
Crystal Mangum

America False Rape Case: कानून का मकसद अपराधियों को सजा दिलवाना होता है। लेकिन कई बार इस तरह के मामले भी सामने आते हैं जिसमें इन्हीं कानूनों को गलत इस्तेमाल कर बेगुनाह लोगों को भी गुनहगार सिद्ध कर दिया जाता है। अमेरिका में 18 साल पहले कुछ ऐसी ही घटना हुई थी। दरअसल, साल 2006 में अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के तीन खिलाड़ियों पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। 2006 में यह मामला अमेरिकी मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था।  

महिला से स्वीकार की सच्चाई

तीन खिलाड़ियों पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का नाम क्रिस्टल मैंगम है जो एक अश्वेत महिला हैं। महिला ने अब सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उसने झूठ बोला था और रेप की कहानी गढ़ी थी। मैंगम ने ‘लेट्स टॉक विद कैट’ पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उसने एक ऐसी कहानी गढ़ी थी जो सच नहीं थी। जिन खिलाड़ियों पर रेप के आरोप लगाए गए थे वो श्वेत थे और एक पार्टी में शामिल हुए थे जहां क्रिस्टल मैंगम ने स्ट्रिपर के रूप में प्रदर्शन किया था। 

नहीं मिले सबूत

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 46 वर्षीय मैंगम ने कहा कि मैंने यह कहकर उनके खिलाफ झूठी गवाही दी कि उन्होंने मेरा बलात्कार किया जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया था। जिन लोगों पर रेप के आरोप लगे थे उनके नाम- डेविड इवांस, कोलिन फिनर्टी और रीड सेलिगमैन हैं। मामला लंबे समय तक अदालत में चलता रहा, हालांकि बाद में सच सामने आया कि आरोप झूठे थे। मैंगम की कहानी की पुष्टि करने के लिए कोई डीएनए, गवाह या अन्य सबूत नहीं मिले।

‘तीनों माफ कर देंगे’

दिलचस्प बात यह है कि इसके कुछ समय बाद मैंगम खुद एक हत्या के मामले में दोषी पाई गईं। ‘लेट्स टॉक विद कैट’ पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू उत्तरी कैरोलिना के एक महिला रिहैब सेंटर में पिछले महीने लिया गया था। इस रिहैब सेंटर में मैंगम को 2011 में अपने प्रेमी पर जानलेवा हमला करने के दोष में कैद किया गया है। मैंगम अब 2026 की शुरुआत में जेल से रिहा हो जाएंगी। इंटरव्यू में मैंगम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तीनों पुरुष उन्हें माफ कर देंगे, वो इस सजा के लायक नहीं थे।  

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में 2 साल के बच्चे ने गलती से मां पर चलाई गोली, हुई मौत; फंस गया ब्वॉयफ्रेंड

पाकिस्तान की खस्ता हालत का एक और सबूत, खड़े-खड़े कूड़ा बन गए PIA के 34 में से 17 विमान

Latest World News



Source link
#रप #क #आरप #म #महल #न #खलडय #क #दलवई #सज #जन #सल #बद #अब #कय #कह #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/america-woman-who-falsely-accused-players-in-rape-case-now-admits-she-lied-2024-12-14-1097981