0

रेमो डिसूजा ने धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज किया: कहा- जरूरत पड़ने पर सभी दस्तावेज पेश करेंगे, कोरियोग्राफर की कंपनी ने प्रेस नोट जारी किया

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Remo Dsouza And Wife Lizelle Accused Of Rs 12 Crore Fraud Choreographer Denies Allegations Press Note Released

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है। अब इस मामले में सोमवार को रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट (RDEPL) की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें कहा है कि ये सभी खबरें झूठी हैं। RDEPL का इससे लेना देना नहीं है। हम जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे और जरूरत पड़ने पर सभी दस्तावेज पेश करेंगे।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि हमें पता चला है कि मीरा रोड पुलिस स्टेशन में वीर गोविंदम नवरोत्तम की ओर से FIR दर्ज कराई गई है, जिसमें RDEPL समेत सात लोगों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि हम यह साफ करना चाहते हैं कि RDEPL और इसके निदेशकों (रेमो और लिजेल) का 11.96 करोड़ रुपए की इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। ये आरोप मुख्य रूप से ओमप्रकाश चौहान पर लगे हैं, जो उसी डांस ग्रुप (VUnbeatable) के को-फाउंडर हैं, जो उच्च न्यायालय में ग्रुप मैनेजर महेश और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए उचित निर्देशों की मांग करते हुए एक याचिका दायर कर चुके हैं। यह मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

प्रेस कांफ्रेंस में रेमो डिसूजा ने कहा, ‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आप लोगों से इस तरीके से मुलाकात होगी। लेकिन हमें कुछ स्पष्ट करना है। आपने जो सुना वो एकतरफा सुना है। सोशल मीडिया पर जो आरोपों को लेकर चल रहा है, उसमें मेरा और लिजेल का कोई लेना देना नहीं है।’

मीरा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत बता दें, 26 साल के पीड़ित डांसर ने 16 अक्टूबर को मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के मुताबिक, डांसर और उसके ग्रुप के साथ साल 2018 से लेकर जुलाई 2024 के बीच धोखाधड़ी की गई है।

इस ग्रुप ने एक रियलिटी शो में परफॉर्म कर जीत हासिल की थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि रेमो और अन्य आरोपियों ने ऐसे दिखाया जैसे वो ग्रुप उनका है और उनकी जीती 11.96 करोड़ रुपए की इनामी राशि हड़प ली।

इस मामले में पुलिस ने रेमो डिसूजा, उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा, ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राऊत, रमेश गुप्ता और एक अन्य शख्स के नाम पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

……………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रेमो, उनकी पत्नी समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी का केस:डांस ग्रुप का आरोप- 11.96 करोड़ की इनामी राशि हड़पी, कोरियोग्राफर बोले- झूठे हैं आरोप

फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है। ठाणे पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को एक डांस ग्रुप ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी। रेमो और उनकी पत्नी समेत अन्य सभी लोगों पर 11.96 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#रम #डसज #न #धखधड #क #आरप #क #खरज #कय #कह #जररत #पडन #पर #सभ #दसतवज #पश #करग #करयगरफर #क #कपन #न #परस #नट #जर #कय
2024-10-21 12:35:51
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fremo-dsouza-and-wife-lizelle-accused-of-rs-12-crore-fraud-choreographer-denies-allegations-press-note-released-133841077.html