रेलवे लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं सुपरफास्ट विकली एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। इस ट्रेन को रतलाम में ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रेक से चलेगी।
.
गाड़ी संख्या 22544 लालकुआं बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से लालकुआं से प्रति सोमवार को शाम 07.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (23.30/23.35, सोमवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 22543 बांद्रा टर्मिनस लालकुआं सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार को सुबह 11 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.10/21.15, मंगलवार) होते हुए प्रति बुधवार को दोपहर 13.15 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रूद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया है।
ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, छ: स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
#रलव #न #चलई #ललकआबदर #टरमनस #वकल #टरन #एलएचब #रक #क #सथ #रतलम #हकर #चलग #जन #शडयल #Ratlam #News
#रलव #न #चलई #ललकआबदर #टरमनस #वकल #टरन #एलएचब #रक #क #सथ #रतलम #हकर #चलग #जन #शडयल #Ratlam #News
Source link