रेलवे ग्रुप-डी (टेक्निकल) पदों की शैक्षणिक योग्यता में बदलाव को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने जबलपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें रेलवे बोर्ड की ओर से 28 दिसंबर 2024 को जारी नई भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया गया है।
.
अभ्यर्थियों ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 28 दिसंबर 2024 को जारी नई भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। 2018-19 की भर्ती में जहां ग्रुप डी टेक्निकल पदों के लिए 10वीं के साथ आईटीआई अनिवार्य थी, वहीं अब केवल 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आईटीआई छात्रों के भविष्य पर संकट
इस बदलाव से हजारों आईटीआई छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। कई छात्रों ने रेलवे में नौकरी के लिए आईटीआई में दाखिला लिया था और कुछ अभी भी कोर्स कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों के साथ यह अन्याय है।
आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों ने मांग की है कि पुराने नियमों को बहाल किया जाए, ताकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि योग्यता में बदलाव न केवल छात्रों के साथ अन्याय है, बल्कि रेलवे की गुणवत्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ज्ञापन में रेलवे का सर्कुलर, समाचार पत्रों की कटिंग, आईटीआई छात्रों का डाटा और योग्यता में बदलाव से जुड़े नोटिस को भी संलग्न किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर रेलवे बोर्ड ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fcandidates-of-railway-recruitment-examination-opposed-the-change-134288168.html
#रलव #भरत #परकष #क #अभयरथय #न #बदलव #क #कय #वरध #गरपड #क #लए #ITI #क #अनवरयत #खतम #10व #पस #कर #सकग #आवदन #आदलन #क #चतवन #Shivpuri #News