0

रैगिंग का मामला: बीयू के 10 छात्र हॉस्टल से 2 महीने के लिए निष्कासित – Bhopal News

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के जवाहर हॉस्टल के 10 छात्रों को रैगिंग का दोषी पाए जाने के कारण दो महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। दो महीने तक इनके कार्य और व्यवहार के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये छात्र बीयूआईटी के हैं। पीड़ित छात्र

.

जिसमें उसने यह भी उल्लेख किया है कि जवाहर हॉस्टल में पासआउट हो चुके छात्र भी रहते हैं। छात्र ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए थे। इस मामले में बीयू की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया।

इसी के साथ संबंधित थाने में भी जानकारी दी गई है कि उक्त छात्रों पर सदाचार की कार्रवाई की जाए जिसमें उनसे शपथ पत्र लिया जाता है कि वे आगे से ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे। बीयू के प्रॉक्टर एवं डीएसडब्ल्यू, डॉ. पवन मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया रैगिंग में दस छात्र लिप्त पाए गए हैं। इन्हें दो महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। संबंधित विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी इनके विरुद्ध अकादमिक कार्रवाई करें।

#रगग #क #ममल #बय #क #छतर #हसटल #स #महन #क #लए #नषकसत #Bhopal #News
#रगग #क #ममल #बय #क #छतर #हसटल #स #महन #क #लए #नषकसत #Bhopal #News

Source link