रोहित शर्मा क्या शिखर धवन को छोड़ पाएंगे पीछे, दुबई स्टेडियम में दिखा सकते हैं बल्ले – India TV Hindi
रोहित शर्मा
भारतीय टीम 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी को दुबई रवाना हो गई थी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरेगी, जिसमें उसे ग्रुप-ए में जगह मिली है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में शामिल सिर्फ 5 प्लेयर्स ही ऐसे हैं जिन्होंने इससे पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे मैच खेला है। इसमें एक नाम कप्तान रोहित शर्मा का भी शामिल है, जिनका इस मैदान पर बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। रोहित के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान पर शिखर धवन को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ने का मौका भी होगा।
दुबई के स्टेडियम में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
टीम इंडिया की तरफ से अब तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के नाम पर है, जिन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 68.40 के औसत से 342 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उन्होंने भी 5 मैचों में खेलते हुए 105.66 के औसत से 317 रन बनाए हैं। रोहित के नाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। ऐसे में रोहित के पास धवन को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है जिसके लिए उन्हें सिर्फ 26 रन और बनाने होंगे।
रोहित के अलावा इन प्लेयर्स ने भी दुबई में खेला वनडे मैच
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल अन्य प्लेयर्स को देखा जाए तो उसमें केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। राहुल ने जहां दुबई के स्टेडियम में 60 रन बनाए हैं तो वहीं जडेजा 48 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव भी 14 रन बनाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या ने अब तक यहां बल्लेबाजी नहीं की है।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस टीम ने जीते बैक टू बैक चार मुकाबले, टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स ने शुरू की बयानबाजी, कहा – हमारा टारगेट ट्रॉफी जीतना
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#रहत #शरम #कय #शखर #धवन #क #छड #पएग #पछ #दबई #सटडयम #म #दख #सकत #ह #बलल #India #Hindi