0

लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर बड़वानी जेल भेजा – alirajpur News

अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्रवाई कर बड़वानी जेल भेजा गया।

.

थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान ने बताया कि

बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम गाबनीसालड में 19 दिसंबर की रात में आरोपी राकेश ने फरियादी भल सिंह के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। भल सिंह अपने वाहन में सवारी भरकर गुजरात जा रहा था। आरोपी ने उसके वाहन को रोक कर उसके साथ अवैध वसूली की और वाहन का कांच भी फोड़ दिया। जिससे फरियादी को चोटें भी आई।

QuoteImage

बोरी पुलिस ने तत्काल अपराध कायम कर आरोपी राकेश पिता मुकाम के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर उसे आज रविवार को बड़वानी जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान ने बताया कि लगातार बोरी पुलिस क्षेत्र मे लूट-डकैत चोरी पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

#लट #क #वरदत #क #अजम #दन #वल #आरप #गरफतर #पलस #न #रसक #क #कररवई #कर #बडवन #जल #भज #alirajpur #News
#लट #क #वरदत #क #अजम #दन #वल #आरप #गरफतर #पलस #न #रसक #क #कररवई #कर #बडवन #जल #भज #alirajpur #News

Source link